facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

रवींद्रनाथ टैगोर की 35 चिट्ठियां 5.9 करोड़ में बिकीं, ‘दिल’ की मूर्ति ने भी खींचा ध्यान

नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा समाजशास्त्री, संगीतविद और उनके करीबी धुरजति प्रसाद मुखर्जी को लिखे गए 12 दुर्लभ पत्रों का पता चला है।

Last Updated- June 29, 2025 | 10:38 AM IST
Tagore's handwritten letters
रवींद्रनाथ टैगोर की चिट्ठियों के अलावा उनकी एकमात्र जानी-पहचानी मूर्ति 'द हार्ट' की भी आस्टागुरु की 'कलेक्टर्स चॉइस' नीलामी में बोली लगी।

रवींद्रनाथ टैगोर की लिखी चिट्ठियों ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। आस्टागुरू की “कलेक्टर्स चॉइस” नीलामी में टैगोर के 35 हाथ से लिखे हुए लेटर्स और 14 लिफाफों वाला एक खास सेट ₹5.9 करोड़ में बिका। यह ऑक्शन 26 और 27 जून को हुआ था।

खास बात ये रही कि ये कोई पेंटिंग या आर्टवर्क नहीं था, बल्कि सिर्फ लेटर और पेपर से जुड़ा एक डॉक्युमेंट आर्काइव था। इसके बावजूद इस पर इतनी बड़ी बिड लगी कि यह टैगोर की किसी भी क्रिएशन के लिए दूसरी सबसे बड़ी सेल बन गई। इससे साफ है कि उनकी लिखावट और सोच आज भी लोगों को उतनी ही इंस्पायर करती है।

नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा समाजशास्त्री, संगीतविद और उनके करीबी धुरजति प्रसाद मुखर्जी को लिखे गए 12 दुर्लभ पत्रों का पता चला है। ये पत्र 1927 से 1936 के बीच लिखे गए थे और इनमें से कई पत्रों पर विश्‍व भारती, उनके शांतिनिकेतन स्थित उत्तरायण आवास, दार्जिलिंग के ग्लेन ईडन और उनकी नाव ‘पद्मा’ के लेटरहेड लगे हैं।

AstaGuru नीलामी मंच के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर मनोज मनसुखानी के मुताबिक, “ये सिर्फ साहित्यिक दस्तावेज नहीं हैं, बल्कि टैगोर की खुद की जुबानी उनका आत्म-चित्र हैं। इन पत्रों में उनके दार्शनिक विचार, साहित्य को लेकर उनका नजरिया, सौंदर्यशास्त्र की समझ और उनकी भावनात्मक संवेदनाएं झलकती हैं।”

मंसुखानी के अनुसार, रवींद्रनाथ टैगोर की चिट्ठियां आमतौर पर बहुत कम देखने को मिलती हैं। कभी-कभी कोई एक-दो पत्र मिलते हैं, लेकिन ऐसा पूरा संग्रह – जिसमें 35 हस्तलिखित पत्र और 14 लिफाफे शामिल हैं – बेहद दुर्लभ है।

उन्होंने बताया कि ये पत्र न सिर्फ संख्या में ज्यादा हैं, बल्कि विचारों से भरपूर और भावनात्मक रूप से भी बेहद निजी हैं। ऐसे दस्तावेज बहुत ही कम सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध होते हैं क्योंकि टैगोर की ज़्यादातर अहम चिट्ठियां विभिन्न संस्थागत संग्रहालयों में सुरक्षित हैं।

यह पूरा संग्रह एक निजी संग्रहकर्ता के पास था। मंसुखानी ने बताया कि इसकी प्रमाणिकता को विस्तार से दर्ज किया गया है और इनमें से कुछ पत्रों को समय-समय पर प्रतिष्ठित पत्रिकाओं और किताबों में प्रकाशित भी किया जा चुका है।

आस्टागुरु की ‘कलेक्टर्स चॉइस’ नीलामी में रवींद्रनाथ टैगोर की लिखी चिट्ठियों के साथ-साथ उनकी एकमात्र जानी-मानी मूर्ति ‘द हार्ट’ की भी नीलामी हुई।

यह मूर्ति क्वार्ट्जाइट पत्थर से बनी है और माना जाता है कि टैगोर ने इसे अपनी भाभी कादंबरी देवी को समर्पित किया था। कादंबरी देवी, टैगोर के बड़े भाई ज्योतिरिंद्रनाथ टैगोर की पत्नी थीं। इस मूर्ति की शुरुआत वर्ष 1883 में कर्नाटक के कारवार में एक एकांतवास के दौरान की गई थी, जब टैगोर केवल 22 वर्ष के थे।

नीलामी में टैगोर की चिट्ठियां सबसे महंगे दाम पर बिकीं, जबकि ‘द हार्ट’ को लगभग ₹1.04 करोड़ में खरीदा गया। कुल 77 वस्तुएं इस नीलामी में रखी गई थीं।

चिट्ठियों के बाद सबसे ऊंची बोली प्रसिद्ध चित्रकार एम एफ हुसैन की कृति पर लगी, जो उनकी ‘मदर टेरेसा’ श्रृंखला से थी। इसे करीब ₹3.80 करोड़ में बेचा गया।

First Published - June 29, 2025 | 10:38 AM IST

संबंधित पोस्ट