भारत

टैफे और एजीसीओ का ब्रांड विवाद में राहत का दावा

मैसी फर्ग्यूसन एजीसीओ की अमेरिका स्थित सहायक कंपनी है।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- November 20, 2024 | 11:23 AM IST

चेन्नई की ट्रैक्टर्स ऐंड फार्म इक्विपमेंट (टैफे) और एजीसीओ ने आज कहा कि मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर ब्रांड के संबंध में उनके विवाद में मद्रास उच्च न्यायालय ने उनका पक्ष लिया है। उन्होंने ‘यथास्थिति’ बरकरार रखने के अदालत के आदेश का हवाला दिया है।

मैसी फर्ग्यूसन एजीसीओ की अमेरिका स्थित सहायक कंपनी है। पहले एजीसीओ ने बयान जारी करके कहा कि उच्च न्यायालय ने टैफे के पक्ष में अपने अंतरिम आदेश को पलट दिया है। बाद में दिन में टैफे ने कहा कि उच्च न्यायालय ने कहा कि स्वामित्व और अन्य संबंधित मसलों पर अदालत का एकल न्यायाधीश वाला पीठ फैसला करेगा, जिसके समक्ष विवाद में आवेदन लंबित हैं।

कंपनी ने कहा कि मौजूदा यथास्थिति अप्रैल 2024 में टैफे को दी गई यथास्थिति का विस्तार है और मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड के इस्तेमाल के लिए टैफे के अधिकारों की रक्षा करने वाले कई न्यायिक आदेशों में नवीनतम है। कंपनी के बयान के अनुसार अदालत ने कहा कि टैफे भारत में मैसी फर्ग्यूसन ट्रेडमार्क की पंजीकृत स्वामी है।

टैफे एजीसीओ में सबसे बड़ी एकल शेयरधारक है, जो डीरे ऐंड कंपनी और सीएनएच इंडस्ट्रियल के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कृषि उपकरण विनिर्माता कंपनी है। सितंबर में एजीसीओ ने मैसी फर्ग्यूसन के लिए ब्रांड लाइसेंस समेत टैफे के साथ अपने समझौतों को समाप्त करने का ऐलान किया था।

First Published : November 19, 2024 | 10:27 PM IST