facebookmetapixel
भारत में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा BFSI सेक्टर की ढालयोगी सरकार की बड़ी पहल, बुंदेलखंड को मिलेगा अपना एयरपोर्ट; बीडा बनेगा यूपी का नया औद्योगिक हबअमेरिकी टैरिफ का विकल्प खोजने में लगे कपड़ा कारोबारीMaharashtra: सोयाबीन, मूंग और उड़द की MSP पर खरीद शुरू; किसानों के लिए पंजीकरण खुलेसबसे बुरा दौर अब पीछे छूटा, लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेक्टर के लिए लिक्विडिटी सपोर्ट बेहद जरूरीITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावटवेडिंग सीजन में जमकर होगी खरीदारी, 46 लाख शादियों से ₹6.50 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमानट्रंप ने दी भारत को बड़ी राहत, चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली 6 महीने की छूटCBDC लॉन्च करने की जल्दी नहीं, प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर जारी रहेगा सख्त रुख: RBI डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर₹88 का लेवल टच करेगा Navratna PSU Stock! Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY की सलाह

ट्विटर पर ट्रेन टिकट डिटेल्स शेयर करना महिला को पड़ा भारी, अकाउंट से कटे 64 हजार रुपये

Last Updated- January 04, 2023 | 6:40 PM IST
Stock Market Fraud

सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल डिटेल शेयर करना भी आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है। जी हां, इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है, जिसमें एक महिला को ट्विटर पर अपनी ट्रेन की टिकट को पोस्ट करने पर 64,000 रुपये गवाने पड़े। आइए, बताते हैं आपको पूरा मामला…

दरअसल, मुंबई की एक महिला, एमएन मीणा ने IRCTC की वेबसाइट से 14 जनवरी के लिए तीन टिकट बुक की थीं, जो की RAC (Reservation Against Confirmation) हो गई थीं। अपनी टिकट कंफर्मेशन की जानकारी लेने के लिए महिला ने भारतीय रेलवे के ट्विटर हैंडल (IRCTC Twitter Handle) को टैग किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, टिकट पर उनका फोन नंबर भी मौजूद था, जिसके कारण स्कैमर ने महिला के नंबर पर थोड़ी देर बाद कॉल करके उनके साथ स्कैम कर दिया।

कॉल करने वाले ने महिला से कहा कि यह कॉल भारतीय रेलवे के ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Care) की तरफ से है। फिर कॉल करने वाले ने महिला को एक लिंक भेजी और उस पर जाकर महिला से अपनी ट्रेवल डिटेल्स और UPI के माध्यम से 2 रुपए भेजने को कहा।

महिला को लगा कि उसने थोड़ी देर पहले ही अपनी टिकट की डिटेल्स ट्विटर पर पोस्ट की थी इसलिए उसके पास टिकट कन्फर्म करने के लिए रेलवे की तरफ से कॉल आया है।

पीड़िता स्कैमर के झांसे में फंस गई और उसके द्वारा बताए गए प्रोसेस को पूरा करते ही महिला के अकाउंट से 64 हजार 11 रुपये कट गए।

महिला को जैसे ही अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ, वो तुरंत पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज करवाने गई। विले पार्ले पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

First Published - January 4, 2023 | 6:40 PM IST

संबंधित पोस्ट