सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल डिटेल शेयर करना भी आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है। जी हां, इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है, जिसमें एक महिला को ट्विटर पर अपनी ट्रेन की टिकट को पोस्ट करने पर 64,000 रुपये गवाने पड़े। आइए, बताते हैं आपको पूरा मामला…
दरअसल, मुंबई की एक महिला, एमएन मीणा ने IRCTC की वेबसाइट से 14 जनवरी के लिए तीन टिकट बुक की थीं, जो की RAC (Reservation Against Confirmation) हो गई थीं। अपनी टिकट कंफर्मेशन की जानकारी लेने के लिए महिला ने भारतीय रेलवे के ट्विटर हैंडल (IRCTC Twitter Handle) को टैग किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, टिकट पर उनका फोन नंबर भी मौजूद था, जिसके कारण स्कैमर ने महिला के नंबर पर थोड़ी देर बाद कॉल करके उनके साथ स्कैम कर दिया।
कॉल करने वाले ने महिला से कहा कि यह कॉल भारतीय रेलवे के ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Care) की तरफ से है। फिर कॉल करने वाले ने महिला को एक लिंक भेजी और उस पर जाकर महिला से अपनी ट्रेवल डिटेल्स और UPI के माध्यम से 2 रुपए भेजने को कहा।
महिला को लगा कि उसने थोड़ी देर पहले ही अपनी टिकट की डिटेल्स ट्विटर पर पोस्ट की थी इसलिए उसके पास टिकट कन्फर्म करने के लिए रेलवे की तरफ से कॉल आया है।
पीड़िता स्कैमर के झांसे में फंस गई और उसके द्वारा बताए गए प्रोसेस को पूरा करते ही महिला के अकाउंट से 64 हजार 11 रुपये कट गए।
महिला को जैसे ही अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ, वो तुरंत पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज करवाने गई। विले पार्ले पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।