17:18छह प्रतिशत फिसला श्री सीमेंट्स का शेयर
सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट्स के शेयर (Shree Cement Share Price) में सोमवार को बड़ी गिरावट देखी गई। कंपनी के कथित तौर पर 23,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करने की रिपोर्ट्स के बीच उसके शेयरों में यह गिरावट आई है।
16:00Sensex 9 अंक टूटा, Nifty 18,700 के नीचे
लगातार दो कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद आज देशी बाजार बेहद कम नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 9 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 26 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,691.20 पर बंद हुआ। ऑटो और हेल्थकेयर शेयरों ने सोमवार को कारोबार में बेहतर प्रदर्शन किया।
14:082000 रुपए के नोट को लेकर RBI गवर्नर का बड़ा बयान
RBI गवर्नर दास ने पीटीआई के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ने कहा, "एक बात जो मैं आपको स्पष्ट रूप से बता सकता हूं वह यह है कि हम अभी जो 2,000 रुपये के नोट वापस ले रहे हैं, उसका अर्थव्यवस्था पर कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ेगा।"
13:28इंफोसिस ने Danske Bank के साथ डील का किया ऐलान
कंपनी ने यह डील बैंक की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जरूरतों को गति देने के लिए किया गया है। इस डील के तहत इंफोसिस के पास इस बैंक के डिजिटल सिस्टम में बदलाव करने की जिम्मेदारी होगी।
13:2730 जून को खुलेगा पीकेएच वेंचर्स का आईपीओ
पीकेएच वेंचर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (PKH Ventures IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जून को खुलेगा और 4 जुलाई को सब्सक्रिप्शन बंद होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 140 से 148 रुपये तय किया है।
12:08Lulu Group अगले तीन वर्षों में भारत में करेगी निवेश
यूएई स्थित लुलु ग्रुप अगले तीन वर्षों में भारत में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, समूह के चेयरमैन यूसुफ अली ने हैदराबाद में कहा।
12:07Ideaforge का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला
ड्रोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी आइडियाफोर्ज (Ideaforge IPO) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह 29 जून तक बोली लगाने के लिए खुलेगा रहेगा।
11:14भारत की जीडीपी वृद्धि दर छह प्रतिशत रहने का अनुमान
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने सोमवार को भारत की जीडीपी वृद्धि दर छह प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा। रेटिंग एजेंसी ने साथ ही कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत की वृद्धि दर सबसे अधिक होगी। घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती के कारण चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के वृद्धि अनुमानों को अपरिवर्तित रखा गया है। पिछले वृद्धि अनुमान मार्च में घोषित किए गए थे।
10:23‘मेक इन इंडिया’ पहल का समर्थन करती है Boeing: CEO कैलहौन
बोइंग के सीईओ डेविड एल कैलहौन ने कहा कि उनकी कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘Make In India’ पहल का समर्थन करती है। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि कंपनी देश के वाणिज्यिक विमानन बाजार के तेजी से विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कैलहौन ने 23 जून को वाशिंगटन डीसी में मोदी से मुलाकात की थी।
10:16अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरा
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 82 के स्तर पर आया।
09:38सेंसेक्स 63 हजार के पार
वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच सोमवार को स्थानीय स्टॉक मार्केट सपाट खुले। वहीं, शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में हल्की तेजी देखी गई और यह 63 हजार के स्तर को लांघ गया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 0.3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इस बीच, अस्थिरता गेज, भारत VIX, 5 प्रतिशत चढ़ गया।
09:28आज के कारोबार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरें
इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों की सोमवार को धीमी शुरुआत रही। दरअसल रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ वैगनर समूह तख्तापलट को रोके जाने के ख़बरों के बीच वैश्विक निवेशक सतर्क बने हुए हैं। सुबह 7:30 बजे SGX Nifty काफी हद तक सपाट था और 18,720 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
09:19कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे नकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हो सकती है। वहीं, SGX Nifty की भी शुरुआत सपाट हुई। आज सुबह, ये 15 अंक लुढ़कर 18,699 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।