कोटक महिंद्रा बैंक की उप प्रबंध निदेशक शांति एकम्बरम
Candere Hurun India Women Leaders List 2025: भारत की शीर्ष 10 महिला पेशेवरों में कोटक महिंद्रा बैंक की उप प्रबंध निदेशक शांति एकम्बरम शीर्ष पर हैं और उनकी कंपनी का मूल्यांकन 3.8 लाख करोड़ रुपये है। 2025 कैंडेर हुरुन इंडिया विमंस लीडर्स सूची से इसका खुलासा हुआ है।
पहली बार जारी की गई इस रिपोर्ट में नौ श्रेणियों में 97 महिलाओं का विश्लेषण किया गया। इन श्रेणियों में पेशेवर, पहली पीढ़ी की संपत्ति निर्माता, अगली पीढ़ी की दिग्गज, निवेशक, परोपकारी, युवा महिला, कलाकार, सबसे ज्यादा प्रशंसकों वाली प्रभावशाली संस्थापक और सेलिब्रिटी निवेशक शामिल थीं। एकम्बरम के बाद सूची में पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक परमिंदर चोपड़ा का नाम है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर शीर्ष पेशेवरों की सूची में शामिल महिलाओं द्वारा संचालित कारोबार का मूल्य 11.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। पहली पीढ़ी की शीर्ष 10 महिला संपत्ति निर्माताओं की सूची में जोहो कॉरपोरेशन की सह-संस्थापक राधा वेम्बू का नाम है, जिनकी कुल संपत्ति 55,300 करोड़ रुपये की है।
एचसीएल टेक्नॉलजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा अगली पीढ़ी की महिला दिग्गजों की सूची में शीर्ष पर हैं। उनकी कंपनी का मूल्यांकन 4.87 लाख करोड़ रुपये है। दूसरी ओर, रिलायंस रिटेल की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी शीर्ष 10 युवा महिलाओं की सूची में छठे स्थान पर हैं। वहीं, स्किलमैटिक्स की सह-संस्थापक और सीपीओ देवांशी केजरीवाल (28) इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं।