facebookmetapixel
स्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियम

Semicon India 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनियों से भारत में प्लांट लगाने की अपील की

प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में अब सेमीकंडक्टर बनाने और पैकेजिंग करने वाली 10 इकाइयां लग चुकी हैं, जिनमें कुल 18 अरब डॉलर का निवेश तय हो चुका है।

Last Updated- September 03, 2025 | 10:15 PM IST
PM Modi at Semicon India 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वैश्विक स्तर की बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से यह गुजारिश की कि वे भारत में अपने संयंत्र लगाने पर विचार करें ताकि देश में सेमीकंडक्टर बनाने का एक संपूर्ण माहौल तैयार किया जा सके। एएसएमएल, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लाइड मटेरियल्स, एएमडी, लैम रिसर्च, एलऐंडटी सेमीकंडक्टर्स और इन्फिनियॉन जैसी कई बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई।

इस बैठक में वैश्विक स्तर की और भारतीय सेमीकंडक्टर उद्योग से जुड़ी संस्थाओं के साथ-साथ नीतिगत सेवाएं देने वाले निकाय जैसे कि इंडिया सेमीकंडक्टर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन भी शामिल थे। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कंपनियों से पूछा कि ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन’ (आईएसएम) के पहले चरण में उनके लिए क्या फायदेमंद रहा और उनका अनुभव कैसा रहा।

इस बैठक में शामिल एक व्यक्ति ने बताया, ‘बैठक में करीब 20-25 लोग थे, जिनमें कंपनियों के सीईओ, दूसरे अधिकारी और मंत्रालय के लोग शामिल थे। सभी को अपनी बात रखने, अपने उद्योग की जरूरतें बताने और यह सुझाव देने के लिए 2-3 मिनट का समय दिया गया कि भारत इस काम में कैसे मदद कर सकता है।’बैठक में शामिल एक अन्य व्यक्ति के अनुसार,‘इंडिया सेमीकॉन 2025’ कार्यक्रम के दूसरे दिन हुई यह बैठक एक घंटे से भी ज्यादा चली।

इसमें प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत से ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन’ के दूसरे चरण की रूपरेखा और डिजाइन पर भी सुझाव मांगे। सूत्रों ने बताया कि भारत में सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की मंजूरी देने वाले इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत की अब तक की सेमीकंडक्टर चिप के सफर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में अब सेमीकंडक्टर बनाने और पैकेजिंग करने वाली 10 इकाइयां लग चुकी हैं, जिनमें कुल 18 अरब डॉलर का निवेश तय हो चुका है।

एक व्यक्ति ने कहा, ‘इस बैठक का मकसद यह दिखाना था कि भारत में एक ऐसा सेमीकंडक्टर तंत्र है जिसका समर्थन एक स्थिर और भरोसेमंद सरकारी नीतियां कर रही हैं। साथ ही, हमारे पास डिजाइन, पैकेजिंग, स्टार्टअप और इस क्षेत्र में काम करने वाले कुशल लोगों की क्षमता भी है।’

इससे पहले दिन में, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सेमीकॉन इंडिया’ के चौथे संस्करण में लगी प्रदर्शनियों का जायजा लिया जहां उन्होंने इन कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। सेमीकॉन इंडिया 2025, का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को किया था। इस कार्यक्रम में एएसएमएल के सीईओ क्रिस्टोफ फुके, अप्लाइड मटेरियल्स में सेमीकंडक्टर उत्पाद समूह के अध्यक्ष प्रभु राजा और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के रणधीर ठाकुर एवं श्रीनिवास सत्य जैसे शीर्ष अधिकारियों ने भारत और दुनिया की सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला पर अपने विचार साझा किए।

मंगलवार को ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा था कि भले ही भारत ने सेमीकंडक्टर की अपनी यात्रा देर से शुरू की है, लेकिन अब उसे दस्तावेजी काम से आगे बढ़कर सीधे चिप बनाने का काम शुरू करने से कोई नहीं रोक सकता है। करीब 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन’ की घोषणा दिसंबर 2021 में हुई थी और इसके लगभग सारे फंड का इस्तेमाल हो चुका है।

सरकार द्वारा अब तक एक चिप बनाने वाली इकाई, एक कंपाउंड चिप इकाई और आठ आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग इकाई (ओएसएटी) के साथ-साथ असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग, पैकेजिंग (एटीएमपी) इकाई को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। मंगलवार को उद्घाटन सत्र के दौरान, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी ए‍वं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि जब पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है, तब भारत एक स्थिर अर्थव्यवस्था के रूप में सबसे अलग खड़ा है।

First Published - September 3, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट