भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मोबाइल फोन यूजर्स, नौकरी तलाशने वाले युवा, ऑनलाइन निवेशक और आम बैंक ग्राहक इन दिनों साइबर ठगों के निशाने पर हैं। बैंक ने 10 तरह के आम Cyber Fraud की जानकारी देते हुए लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है। इस एडवाइजरी का नाम है – ‘Be Aware and Be Scam-Safe’, यानी “सचेत रहें और ठगी से सुरक्षित रहें”। SBI ने कहा कि आजकल के साइबर फ्रॉड बहुत चालाकी से डर, लालच और जल्दी फैसला लेने की आदत का फायदा उठाते हैं। ठग खुद को सरकार, पुलिस या बैंक का अधिकारी बताकर लोगों से निजी जानकारी या पैसे ठग लेते हैं।
फोन पर कहा जाता है कि आपके नंबर से गैरकानूनी गतिविधि हो रही है या KYC पूरी नहीं है, इसलिए आपका सिम बंद कर दिया जाएगा।
सच: TRAI नहीं, सिर्फ टेलीकॉम कंपनी ही सिम बंद कर सकती है।
कॉल करके कहा जाता है कि आपके नाम से अवैध सामान वाला पार्सल कस्टम में फंसा है। जुर्माना देने को कहा जाता है।
सलाह: तुरंत कॉल काटें और नंबर रिपोर्ट करें।
ठग पुलिस बनकर कहते हैं कि आपको ऑनलाइन पूछताछ या गिरफ़्तारी की जाएगी।
सच: पुलिस कभी ऑनलाइन गिरफ़्तारी नहीं करती।
कहा जाता है कि आपके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है, और छुड़वाने के लिए पैसे देने होंगे।
सलाह: पहले परिवार से खुद संपर्क करके सच्चाई पता करें।
सोशल मीडिया पर शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का झांसा दिया जाता है।
सच: बहुत ज्यादा मुनाफे का वादा ठगी का इशारा होता है।
बड़े पैसे का लालच देकर आसान काम के बदले “रजिस्ट्रेशन फीस” मांगी जाती है।
सच: असली नौकरियों में पहले पैसे नहीं लिए जाते।
SMS या ईमेल आता है कि आपने लॉटरी जीती है, और बैंक डिटेल मांगी जाती है।
सलाह: ऐसे मैसेज को नजरअंदाज़ करें या डिलीट कर दें।
कहा जाता है कि आपके खाते में गलती से पैसा आ गया है, उसे वापस भेजिए।
सलाह: बैंक से पुष्टि करें, सीधे पैसे न लौटाएं।
SMS या कॉल के जरिए KYC अपडेट करने के लिए लिंक भेजा जाता है।
सच: बैंक कभी लिंक भेजकर या अनजान कॉल से KYC नहीं मांगता।
इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बनकर बैंक डिटेल ली जाती है, टैक्स रिफंड के नाम पर।
सच: टैक्स विभाग केवल आधिकारिक तरीके से संपर्क करता है।
SBI ने चेतावनी दी है, “किसी भी अनजान कॉल, SMS या ईमेल पर निजी जानकारी साझा न करें। एक गलत क्लिक या जवाब से आपका पूरा बैंक खाता खाली हो सकता है।”
भारत में डिजिटल इस्तेमाल बढ़ने के साथ-साथ Cyber Fraud के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। सरकार, बैंक और टेलीकॉम कंपनियां मिलकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।