facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

SBI ने किया अलर्ट, भारत में चल रहे 10 बड़े स्कैम, जो आपकी जेब कर सकते हैं खाली

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने बताया कि किस तरह से साइबर ठग आम लोगों को फर्जी गिरफ्तारी, KYC अपडेट और नकली नौकरियों के नाम पर ठग रहे हैं।

Last Updated- August 05, 2025 | 2:19 PM IST
Cyber Fraud

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मोबाइल फोन यूजर्स, नौकरी तलाशने वाले युवा, ऑनलाइन निवेशक और आम बैंक ग्राहक इन दिनों साइबर ठगों के निशाने पर हैं। बैंक ने 10 तरह के आम Cyber Fraud की जानकारी देते हुए लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है। इस एडवाइजरी का नाम है – ‘Be Aware and Be Scam-Safe’, यानी “सचेत रहें और ठगी से सुरक्षित रहें”। SBI ने कहा कि आजकल के साइबर फ्रॉड बहुत चालाकी से डर, लालच और जल्दी फैसला लेने की आदत का फायदा उठाते हैं। ठग खुद को सरकार, पुलिस या बैंक का अधिकारी बताकर लोगों से निजी जानकारी या पैसे ठग लेते हैं।

SBI ने बताए ये 10 खतरनाक Cyber Fraud –

1. TRAI अधिकारी बनकर धमकी

फोन पर कहा जाता है कि आपके नंबर से गैरकानूनी गतिविधि हो रही है या KYC पूरी नहीं है, इसलिए आपका सिम बंद कर दिया जाएगा।

सच: TRAI नहीं, सिर्फ टेलीकॉम कंपनी ही सिम बंद कर सकती है।

2. कस्टम में फंसे पार्सल की कहानी

कॉल करके कहा जाता है कि आपके नाम से अवैध सामान वाला पार्सल कस्टम में फंसा है। जुर्माना देने को कहा जाता है।

सलाह: तुरंत कॉल काटें और नंबर रिपोर्ट करें।

3. डिजिटल अरेस्ट का झांसा

ठग पुलिस बनकर कहते हैं कि आपको ऑनलाइन पूछताछ या गिरफ़्तारी की जाएगी।

सच: पुलिस कभी ऑनलाइन गिरफ़्तारी नहीं करती।

4. परिवार के किसी सदस्य की गिरफ्तारी

कहा जाता है कि आपके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है, और छुड़वाने के लिए पैसे देने होंगे।

सलाह: पहले परिवार से खुद संपर्क करके सच्चाई पता करें।

5. जल्दी अमीर बनने वाली स्कीम

सोशल मीडिया पर शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का झांसा दिया जाता है।

सच: बहुत ज्यादा मुनाफे का वादा ठगी का इशारा होता है।

6. ऑनलाइन नौकरी का झांसा

बड़े पैसे का लालच देकर आसान काम के बदले “रजिस्ट्रेशन फीस” मांगी जाती है।

सच: असली नौकरियों में पहले पैसे नहीं लिए जाते।

7. लॉटरी जीतने का झांसा

SMS या ईमेल आता है कि आपने लॉटरी जीती है, और बैंक डिटेल मांगी जाती है।

सलाह: ऐसे मैसेज को नजरअंदाज़ करें या डिलीट कर दें।

8. गलती से पैसा भेजने का बहाना

कहा जाता है कि आपके खाते में गलती से पैसा आ गया है, उसे वापस भेजिए।

सलाह: बैंक से पुष्टि करें, सीधे पैसे न लौटाएं।

9. KYC अपडेट का झांसा

SMS या कॉल के जरिए KYC अपडेट करने के लिए लिंक भेजा जाता है।

सच: बैंक कभी लिंक भेजकर या अनजान कॉल से KYC नहीं मांगता।

10. फर्जी टैक्स रिफंड

इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बनकर बैंक डिटेल ली जाती है, टैक्स रिफंड के नाम पर।

सच: टैक्स विभाग केवल आधिकारिक तरीके से संपर्क करता है।

क्या करें ग्राहक?

SBI ने चेतावनी दी है, “किसी भी अनजान कॉल, SMS या ईमेल पर निजी जानकारी साझा न करें। एक गलत क्लिक या जवाब से आपका पूरा बैंक खाता खाली हो सकता है।”

भारत में डिजिटल इस्तेमाल बढ़ने के साथ-साथ Cyber Fraud के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। सरकार, बैंक और टेलीकॉम कंपनियां मिलकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।

SBI का साफ संदेश:

  • अनजान कॉल पर भरोसा न करें
  • कोई भी कदम उठाने से पहले जानकारी की पुष्टि करें
  • संदेहास्पद गतिविधियों की रिपोर्ट cybercrime.gov.in या नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें

First Published - August 5, 2025 | 2:19 PM IST

संबंधित पोस्ट