Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी सोमवार को रोजगार मेला के जरिए 51 हजार युवाओं को अप्वॉइंटमेंट लेटर बाटेंगे। यह नियुक्तिपत्र पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देंगे। यह रोजगार मेला देशभर के 45 लोकेशन पर आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इसको लेकर बयान जारी किया।
PMO के मुताबिक, 51 हजार लोगों को अप्वॉइंटमेंट लेटर अलग-अलग विभागों में नौकरी के लिए दिए जाएंगे। रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत गृह मंत्रालय विभिन्न सशस्त्र पुलिस फोर्स जैसे – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस में भर्ती करेगा।
यह भी पढ़ें : 80 प्रतिशत पेशेवर महिलाओं ने कहा, वर्क प्लेस पर मिल रहे हैं पुरुषों के समान अवसर : सर्वे
पीएम मोदी सोमवार (28 अगस्त 2023) सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। साथ ही PMO की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम इस रोजगार मेले के दौरान युवाओं को संबोधित भी करेंगे। इस रोजगार मेला के जरिए अलग-अलग डिपार्टमेंट में भर्ती की जाएगी। बयान के अनुसार, इस भर्ती के पूरा होने से देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत मिलेगी। CAPF के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी सशक्त किया जाएगा। साथ ही आतंकवाद से लड़ने, वामपंथी उग्रवाद का मुकाबला करने और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने में भी काफी सहायता होगी।
पीएमओ के बयान के मुताबिक, रोजगार मेला युवाओं को और सशक्त करने में सहायता देगा। नवनियुक्तों को इसके तहत ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी के माध्यम से खुद को ट्रेंड भी कर सकेंगे। यहां किसी भी डिवाइस को सीखने के लिए 673 ई-लर्निंग कोर्सेस मौजूद हैं। बता दें कि 22 जुलाई को सातवें रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। उस दौरान PM मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्तिपत्र सौंपे थे। देश में 20 से भी ज्यादा राज्यों में 44 जगहों पर इसका आयोजन किया गया था।
यह भी पढ़ें : G20 Summit 2023 से होटल उद्योग को राहत, कमरों की मांग, किराया महामारी-पूर्व के स्तर पर