facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

RBI, मुंबई के बैंकों को मिली बम से उड़ा देने की धमकी, वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एचडीएफसी और आईसीआईसीआई समेत कई प्रमुख बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Last Updated- December 26, 2023 | 7:27 PM IST
RBI

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एचडीएफसी और आईसीआईसीआई समेत कई प्रमुख बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए दी गई धमकी में मुंबई भर में 11 अलग-अलग स्थानों पर बम रखने का आरोप लगाया गया, साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई।

ईमेल, जिसका स्क्रीनशॉट एबीपी न्यूज़ द्वारा एक्सेस किया गया था, ने आरबीआई पर निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ मिलकर “भारत के इतिहास में सबसे बड़े घोटाले” को अंजाम देने का आरोप लगाया है। संदेश में कथित घोटाले में विशेष रूप से आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, टॉप बैंकिंग अधिकारियों और कुछ मंत्रियों को शामिल किया गया है।

ईमेल में उन स्थानों के बारे में बताया गया जहां कथित तौर पर बम लगाए गए थे, जिससे दहशत का माहौल पैदा हो गया। बताए गए स्थानों में आरबीआई की न्यू सेंट्रल बिल्डिंग, एचडीएफसी हाउस और आईसीआईसीआई बैंक टावर्स सहित मुंबई के कई स्थानों पर बम रखे गए थे। धमकी में दोपहर 1:30 बजे विस्फोट का समय बताया गया है।

ईमेल में आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए उनसे कथित घोटाले का खुलासा करने का आग्रह किया गया। इसमें शामिल लोगों के लिए उचित सजा का भी आह्वान किया गया।

मुंबई के विभिन्न स्थानों पर 11 बम धमकियां मिलने के बाद, मुंबई पुलिस ने तेजी से प्रतिक्रिया दी। गहन जांच के बाद कोई विस्फोटक उपकरण नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है, जैसा कि एएनआई के हवाले से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा गया है।

अधिकारी जनता और प्रमुख वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बम की धमकी की सावधानीपूर्वक जांच कर रहे हैं।

First Published - December 26, 2023 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट