प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्लाम में पवित्र माने जाने वाले महीने रमज़ान की शुरुआत होने पर शुक्रवार को लोगों को मुबारकबाद दी। मोदी ने ट्वीट किया, “यह पवित्र महीना हमारे समाज में और एकता एवं सद्भाव लाए। यह गरीबों की मदद करने की अहमियत को बढ़ावा दे।”
Best wishes on the start of Ramzan. pic.twitter.com/SJk5qNAIRm
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2023
इस पवित्र महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय के सदस्य सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक न कुछ खाते हैं और न पीते हैं तथा ज्यादा से ज्यादा वक्त अल्लाह की इबादत में लगाते हैं। यह सिलसिला ईद का चांद दिखने तक जारी रहता है।