facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

R-Day Spl: भारत की Army, Navy, Airforce के पास क्या-क्या है? जाने सारे आंकड़े

वैश्विक सैन्य शोधकर्ता संस्थानों के मुताबिक भारत के पास 51 लाख 31 हजार से ज्यादा सैनिक है, जिसमें भारतीय सेना के तीनों अंग, पैरामिलिट्री सहित तमाम सैन्य सेवाएं शामिल हैं।

Last Updated- January 27, 2025 | 4:19 PM IST

अपनी सैन्य ताकत के चलते भारत को साल 2025 के ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में US, रूस, चीन के बाद चौथे नंबर की सबसे शक्तिशाली सेना वाला देश बताया गया है। भारत को ये रैंक अपनी सेनाओं के विभिन्न अंग जैसे थलसेना, वायुसेना, नौसेना, पैरामिलिट्री फोर्स सहित सैन्य उपकरण एवं हथियारों के चलते मिली हैं। आईए आंकड़ों से समझे कि हमारी सेना कितनी ताकतवर है।

वैश्विक सैन्य शोधकर्ता संस्थानों के मुताबिक भारत के पास 51 लाख 31 हजार से ज्यादा सैनिक है, जिसमें भारतीय सेना के तीनों अंग, पैरामिलिट्री सहित तमाम सैन्य सेवाएं शामिल हैं। भारतीय थल सेना के पास ही करीब 22 लाख सैनिक हैं, जिसमें सैन्य अधिकारी एवं सहायक सेवाओं के कर्मी शामिल हैं। इसी तरह भारतीय वायुसेना के पास 3 लाख 10 हजार से ज्यादा वायुसैनिक का दस्ता है। वहीं भारतीय नौसेना के पास 1 लाख 42 हजार से ज्यादा नौसैनिक है। भारतीय सेना के तीनों अंग रक्षा मंत्रालय के अंर्तगत आते है, और CDS इनका मुखिया होता है। वहीं भारत के राष्ट्रपति को देश के सैन्य कमांडर का दर्जा मिला हुआ है।

ये सिर्फ भारत की सेना ही नहीं है, जिससे भारत के दुश्मन देश भयभीत रहते हैं। भारत के पास 25 लाख 27 हजार से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स है, जिसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, कोस्ट गार्ड सहित कई सेवाएं आती हैं, और ये भारत के गृह मंत्रालय के अधीन होते हैं। भारत की पैरामिलिट्री फोर्स ही शांतिकाल में भारत की सीमाओं पर तैनात होती है, जैसे भारत-पाक सीमा की जिम्मा BSF के पास है, तो भारत-चीन बार्डर की रक्षा ITBP करती है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की तैनाती रहती है, तो भारत की जलसीमा की निगरानी कोस्ट गार्ड करती है। CRPF को भारत के अंदर जरूरत पड़ने पर तैनात किया जाता है, वहीं CISF के पास भारत सरकार के प्रमुख संस्थानों जैसे एयरपोर्ट, मेट्रो, बंदरगाह, प्रमुख कारखानें आदि की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है।

अब जानते है भारतीय सेना की अटैक क्षमता को-

वायुसेना-

वायुसेना के विमान – 2,229
फाइटर प्लेन – 513
अटैक जेट – 130
सैनिकों को ले जाने वाले बड़े ट्रॉन्सपोर्ट विमान – 270
ट्रेनिंग जेट – 351
स्पेशल मिशन फाइटर – 74
हवा में फ्यूलिंग करने वाले विमानों का दस्ता – 6
सैन्य हेलिकॉप्टर – 899
अटैक हेलिकॉप्टर – 80

नौसेना-

कुल सैन्य पोत – 293
टन में नौसेना क्षमता- 5 लाख 93 हजार टन से ज्यादा
एयरक्राफ्ट कैरियर – 02
डिस्ट्रायर – 13
फ्रिगेट (डिस्ट्रायर से छोटे युध्दपोत) – 14
छोटे युध्दपोत – 18
पनडुब्बी- 18
पेट्रोलिंग पोत – 135
हेलिकॉप्टर कैरियर – 00 (नहीं है)
माइन्स वारफेयर – 00 (नहीं है)

थलसेना –

सैन्य उपकरण- 4,201
सैन्य वाहन – 1 लाख 48 हजार से ज्यादा
स्वचलित तोप – 100
Towed आर्टिलरी – 3,975
राकेट आर्टिलरी – 264

(globalfirepower.com के इनपुट के साथ)

Republic Day Spl: ‘ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स, 2025’ से जानिए Indian Army की ग्लोबल रैंकिंग

 

First Published - January 26, 2025 | 5:00 PM IST

संबंधित पोस्ट