प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी सोमवार को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए पहुंच गए हैं।
शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की।
उनका स्वागत ढोल-नगाड़े से किया गया। पीएम मोदी के इंदौर आने से पहले सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं। बता दें कि ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने जा रहे इस सम्मेलन में तीन हजार से अधिक प्रवासी भारतीय की शामिल होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली इस सम्मलेन में मुख्य अतिथि, जबकि सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि होंगे।
अधिकारियों ने बताया था कि इस साल के सम्मेलन का विषय है ‘प्रवासी भारतीय : अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार’।
प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘ कल नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर जीवंत शहर इंदौर जाने को उत्साहित हूं। यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।’’
बता दें कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन चार साल के अंतराल के बाद पहली बार भौतिक रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में करीब 70 देशों के 3,500 से ज्यादा भारतवंशी इसमें हिस्सा लेंगे।
इससे पहले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित किया गया था।
एक अधिकारी के अनुसार, पीएम मोदी सोमवार को भारत की स्वतंत्रता में प्रवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को ‘आजादी का अमृत महोत्सव-भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ विषय पर डिजिटल प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा, सुरक्षित, कानूनी, व्यवस्थित और कुशल प्रवासन के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक स्मारक डाक टिकट ‘सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं’ को भी जारी किया जाएगा।
वहीं मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023 प्रदान करने के साथ इस सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी।