facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

PM मोदी के दौरे से पहले तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार को पुलिस ने देर रात घर से किया डिटेन

Last Updated- April 05, 2023 | 10:11 AM IST
bandi sanjay kumar

तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार को मंगलवार देर रात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कुमार को उनके करीमनगर स्थित आवास से हिरासत में लिया, जिसके बाद उनके समर्थक इस घटना के खिलाफ पुलिस का विरोध कर रहे हैं।

बंदी संजय कुमार को हिरासत में ऐसे समय में लिया गया है जब 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर आएंगे। बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि तेलंगाना बीजेपी चीफ कुमार ने पेपर लीक मामले में बीआरएस सरकार के खिलाफ बुधवार सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

खबरों के मुताबिक, तेलंगाना बीजेपी चीफ गिरफ्तारी के बाद पार्टी राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। वहीं बीजेपी के प्रदेश महासचिव प्रमेंद्र रेड्डी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को करीमनगर स्थित उनके आवास से अवैध रूप से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार द्वारा तेलंगाना में PM मोदी के कार्यक्रम में खलल डालने का प्रयास किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी नेता को नालगौंडा जिले के बोम्मला रामाराम पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। हालांकि, बंदी संजय कुमार को हिरासत में लेने के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को तेलंगााना जाएंगे। प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान सिकंदराबाद से तिरुपति के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और इसके साथ ही राज्य में विभिन्न विकास योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।

First Published - April 5, 2023 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट