Holi 2025: होली के मौके पर दिल्ली में यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस साल होली पर कुल 7,230 चालान काटे गए, जो पिछले साल 2024 में 3,589 थे। यानी चालान की संख्या में 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले बढ़े
दिल्ली पुलिस के बयान के अनुसार, ड्रंक ड्राइविंग यानी शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। इस साल होली पर 1,213 लोगों को पकड़ा गया, जबकि पिछले साल 824 लोग पकड़े गए थे।
हेलमेट न पहनने के मामलों में भी 56% की बढ़ोतरी हुई है। 2024 में 1,524 चालान हुए थे, जबकि 2025 में यह संख्या 2,376 हो गई।
ट्रिपल राइडिंग और सीट बेल्ट न पहनने के मामलों में भी इजाफा
मोटरसाइकिल पर तीन लोगों की सवारी (ट्रिपल राइडिंग) और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के मामलों में भी वृद्धि देखी गई। ट्रिपल राइडिंग के लिए 573 चालान जारी किए गए।
अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। होली के दिन 2024 में 1,241 लोगों पर यातायात अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया था, जबकि इस साल यह संख्या 139% बढ़कर 2,971 हो गई।
दिल्ली यातायात पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नशे में वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने और स्टंट करने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए।
इस दौरान 84 विशेष टीमें अल्कोमीटर (शराब जांचने वाला यंत्र) के साथ तैनात की गईं। इसके अलावा, 40 संयुक्त जांच दल भी बनाए गए, जिनमें यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल थे। ये टीमें सुबह 8 बजे से आधी रात तक महत्वपूर्ण चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी करती रहीं।
-भाषा इनपुट के साथ