facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

होली पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ीं, पुलिस ने काटे 7,230 चालान

Delhi traffic rules violation: दिल्ली पुलिस के बयान के अनुसार, ड्रंक ड्राइविंग यानी शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है।

Last Updated- March 15, 2025 | 5:09 PM IST
challan
Representative Image

Holi 2025: होली के मौके पर दिल्ली में यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस साल होली पर कुल 7,230 चालान काटे गए, जो पिछले साल 2024 में 3,589 थे। यानी चालान की संख्या में 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले बढ़े

दिल्ली पुलिस के बयान के अनुसार, ड्रंक ड्राइविंग यानी शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। इस साल होली पर 1,213 लोगों को पकड़ा गया, जबकि पिछले साल 824 लोग पकड़े गए थे।

हेलमेट न पहनने के मामलों में भी 56% की बढ़ोतरी हुई है। 2024 में 1,524 चालान हुए थे, जबकि 2025 में यह संख्या 2,376 हो गई।

ट्रिपल राइडिंग और सीट बेल्ट न पहनने के मामलों में भी इजाफा

मोटरसाइकिल पर तीन लोगों की सवारी (ट्रिपल राइडिंग) और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के मामलों में भी वृद्धि देखी गई। ट्रिपल राइडिंग के लिए 573 चालान जारी किए गए।

अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। होली के दिन 2024 में 1,241 लोगों पर यातायात अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया था, जबकि इस साल यह संख्या 139% बढ़कर 2,971 हो गई।

दिल्ली यातायात पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नशे में वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने और स्टंट करने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए।

इस दौरान 84 विशेष टीमें अल्कोमीटर (शराब जांचने वाला यंत्र) के साथ तैनात की गईं। इसके अलावा, 40 संयुक्त जांच दल भी बनाए गए, जिनमें यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल थे। ये टीमें सुबह 8 बजे से आधी रात तक महत्वपूर्ण चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी करती रहीं।

-भाषा इनपुट के साथ

First Published - March 15, 2025 | 5:09 PM IST

संबंधित पोस्ट