facebookmetapixel
सितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरी

PM Suryodaya Yojana: क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना? कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, कैसे मिलेगा फायदा?

Pradhan Mantri Suryoday Yojana: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूरी करने के बाद PM मोदी ने सबसे पहले 1 करोड़ घरों को सोलर रूफटॉप देने का वादा किया है।

Last Updated- January 23, 2024 | 8:21 PM IST
PM Suryodaya Yojana- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने सबसे पहला कदम ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ाया है। अयोध्या से वापस लौटकर PM मोदी जैसे ही अपने आवास दिल्ली पहुंचे, उन्होंने देशभर के 1 करोड़ घरों को सोलर रूफटॉप देने का वादा किया। यह सुविधा प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhanmantri Suryodaya Yojana) के तहत दी जाएगी।

क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना? क्या होगा फायदा?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के जरिये 1 करोड़ निम्न-मध्यम आय वाले लोगों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जो सूरज की रोशनी में चार्ज होकर लोगों के घरों को बिजली देगा। इसके लगने से बिजली खपत में जहां कमी आएगी, वहीं लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर बिल भरने तक की परेशानियों से कुछ हद तक फुरसत मिल जाएगी।

इसे लेकर PM मोदी ने दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर बने अपने आवास पर संबंधित विभाग की मीटिंग बुलाई और कहा कि हर वे घर जिनके यहां छत है, उन्हें सूर्य की एनर्जी का फायदा मिलेगा और बिजली की बिल भी कम हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से बिजली की जरूरतों का उपयोग भारत को आत्मनिर्भर बनाने में किया जा सकता है।

इसके अलावा, भी जिन लोगों के घरों में छत पर पर्याप्त जगह है, उसका यूज भी इसी बहाने हो जाएगा। साथ ही साथ सोलर रूफटॉप सिस्टम का फायदा यह भी होता है कि इसमें भारी रकम बार-बार नहीं खर्च होती। शुरुआत में थोड़ा-बहुत खर्च करके जब सोलर पैनल आपके छत पर लग गया तो बस, खर्च की ज्यादा जरूरत नहीं। मेंटिनेंस में भी काफी कम खर्च आता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सूर्योदय योजना पर क्या कहा?

22 जनवरी की शाम को प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।’

PM मोदी ने आगे लिखा, ‘अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।’

किसे मिलेगा सूर्योदय योजना का फायदा?

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उसी दिन प्रधानमंत्री की तरफ से लिया गया यह फैसला कम और मध्यम आय वाले लोगों के लिए है। यानी इस योजना के तहत लोअर-मिडिल इनकम क्लास के लोगों के घर में सोलर एनर्जी से बिजली पहुंचानी है।

कैसे करें प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए अप्लाई?

हालांकि, इसके लिए अभी तक सरकार ने कोई ऑफिशियल वेबसाइट, पोर्टल या किसी प्रक्रिया का अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है। जल्द ही इसे लेकर पोर्टल जारी किया जा सकता है। लेकिन, इसका आवेदन सरकारी पोर्टल नैशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर (National Portal for Rooftop Solar) पर किया जाएगा। आइये जानते हैं कैसे-

  1. इस नई स्कीम के तहत अप्लाई करने के लिए आपको सरकार के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  2.  रजिस्ट्रेशन करते ही आपका अपना अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। उसपर जाकर लॉगिन करना है और जरूरी जानकारी जैसे इलेक्ट्रीसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी मांगी जा सकती है, जिसे अपलोड कर आपको सब्मिट कर देना है।
  3. इसके बाद आपको सरकार की तरफ से उन रजिस्टर्ड विक्रेता की लिस्ट मिल जाएगी, जो आपके इलाके में उपलब्ध हैं।
  4.  लिस्ट में विक्रेता को सिलेक्ट करने के बाद आपका आवेदन अप्रूवल के लिए DISCOM के पास पहुंच जाएगा।
  5. जैसे ही DISCOM की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है, आप सोलर प्लांट लगवा सकेंगे। जैसे ही सोलर प्लांट इंस्टाल हो जाता है, प्लांट की डिटेल आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर सब्मिट करनी है, और नेट मीटर के लिए अप्लाई करना है।
  6. और अब अंतिम स्टेप। आपको पोर्टल के जरिये ही बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसेल्ड चेक सब्मिट करना होगा। कुछ ही दिनों में सरकार की तरफ से मिलने वाला फायदा आप तक पहुंच जाएगा।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

अगर आप भी प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत सोलर पैनल अपने घर में लगवाना चाह रहे हैं तो नीचे बताए गए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत आपको पड़ सकती है। इसके लिए सरकार की तरफ से पोर्टल जारी होने के बाद पूरी तरह से जानकारी मिल सकेगी।

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक डिटेल
  • पासपोर्ट साइज फोटो

जैसा कि प्रधानमंत्री ने बड़ी तेजी से यह निर्णय लिया है, उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही पूरी प्रक्रिया को शुरू कर देगी। ऐसे में आप सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ तैयार रहें और समय आते ही अप्लाई करें।

2024 में PM मोदी ने शुरू किया था सोलर प्लांट लगाने का अभियान

22 जनवरी को सरकार की तरफ से उठाया गया कदम अब तक का सबसे बड़ा कदम तो है, लेकिन पहला नहीं है। पहली बार PM मोदी जब प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाले, उसी साल ही उन्होंने रूफटॉप सोलर प्रोग्राम लॉन्च कर दिया था। सरकार का लक्ष्य 2022 तक 40,000 मेगावाट या 40 गीगावाट की सोलर क्षमता हासिल करने का था।

वर्तमान में क्या है सोलर वितरण का हाल?

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, दिसंबर 2023 तक भारत की सोलर एनर्जी क्षमता करीब 73.31 गीगावॉट तक पहुंच गई है। इस बीच, दिसंबर 2023 तक रूफटॉप (छत पर लगा पैनल) सोलर क्षमता लगभग 11.08 गीगावॉट है।

केंद्र के पास वर्तमान में जो राष्ट्रीय रूफटॉप योजना है यह सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट की कुल लागत का 40 फीसदी वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

First Published - January 23, 2024 | 8:21 PM IST

संबंधित पोस्ट