Representative Image
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल चुकी है। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित इस योजना में घरों की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र (solar power plant) लगाने के लिए 75,021 करोड़ मंजूर किए गए हैं।
अगर आप भी इस सरकारी योजना का लाभ उठाने चाहते हैं, तो जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें-
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने का लक्ष्य रखा गया है और हर महीने उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।
विशेष यह कि योजना के तहत 1,2 या 3 किलोवॉट तक का प्लांट लगाने पर केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) दी जाएगी।
केंद्र सरकार ने जानकारी दी, ‘इस योजना में 2 किलोवॉट के प्लांट पर 60 प्रतिशत, जबकि 2 से 3 किलोवॉट की एडिशनल सिस्टम के लिए 40 प्रतिशत सीएफए उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि सीएफए मुहैया कराने के लिए अधिकतम सीमा 3 किलोवॉट होगी। अभी के मूल्य के अनुसार 1 किलोवॉट के सिस्टम पर 30,000 रुपये, 2 किलोवॉट पर 60,000 रुपये और 3 किलोवॉट या उससे अधिक के सिस्टम्स के लिए 78,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।’
यह भी पढ़ें: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट की मंजूरी, 75 हजार करोड़ रुपये के खर्च से रोशन होंगे 1 करोड़ घर
यह भी पढ़ें: Free Electricity: इस राज्य के लोगों को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मिलेगी एकदम फ्री
अगर कोई परिवार अपने घर की छत पर 3 किलोवाट तक के आवासीय आरटीएस सिस्टम लगवाना चाहता है तो उसे लगभग 7 प्रतिशत की दर से बिना किसी गारंटी के कम ब्याज पर लोन मिल सकता है।
सरकारी ऋणदाता आरईसी लिमिटेड के तहत संचालित इस नैशनल पोर्टल से 20 बैंक व गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान जुड़े हुए हैं। ये बैंक और संस्थान उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए लोन मुहैया करवाएंगे। बिजली मंत्रालय ने हाल ही में बताया कि मंत्रालय के नेतृत्व में आठ सार्वजनिक उद्यमों के माध्यम से इस योजना का प्रसार कई राज्यों में किया जाएगा।