शेयर बाजार

10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

बीते एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 47.49 फीसदी, 134.33 फीसदी, 233.47 फीसदी और 481.48 फीसदी का रिटर्न दिया है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- September 20, 2025 | 5:51 PM IST

Maharashtra Scooters Dividend: बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 26 के लिए 160 रुपये प्रति शेयर की अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 1,600 फीसदी की दर से दी जाएगी। कंपनी की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है।

कंपनी की बोर्ड ने यह फैसला बीते 15 सितंबर को लिया था। कंपनी ने बताया कि यह डिविडेंड उन शेयरहोल्डर्स को मिलेगा, जिनके नाम 22 सितंबर तक रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। डिविडेंड की राशि 13 अक्टूबर, 2025 तक शेयरहोल्डर्स के खातों में जमा कर दी जाएगी।

इससे पहले अप्रैल 2025 में कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और 30 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की थी। यानी, इस साल कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को पहले ही 60 रुपये प्रति शेयर की डिविडेंड दे दी थी। अब 160 रुपये की अंतरिम डिविडेंड के साथ कंपनी निवेशकों का भरोसा और मजबूत कर रही है।

कंपनी ने यह भी बताया कि 22 सितंबर को या उससे एक दिन पहले शेयर ex-dividend के रूप में ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है कि उस दिन शेयर खरीदने वाले निवेशकों को यह डिविडेंड नहीं मिलेगा। ex-dividend तारीख वह होती है, जब शेयर की कीमत में डिविडेंड की राशि शामिल नहीं होती।

Also Read: Dividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

क्या है कंपनी के शेयरों का हाल?

महाराष्ट्र स्कूटर्स ऑटोमोबाइल पार्ट्स और उपकरण बनाने का काम करती है। कंपनी खास तौर पर प्रेशर डाई कास्टिंग डाइस, जिग्स और फिक्सचर प्रोडक्ट्स बनाती है, जो दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए इस्तेमाल होते हैं। अगर बात कंपनी के शेयरों की करें तो महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर बीते शुक्रवार को 0.35 फीसदी की उछाल के साथ 17757.95 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11.08 फीसदी का उछाल आया है। लंबे समय में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीते एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 47.49 फीसदी, 134.33 फीसदी, 233.47 फीसदी और 481.48 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीते दस साल में कंपनी के शेयरों ने 1715.74 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

First Published : September 20, 2025 | 5:50 PM IST