शेयर बाजार

Dividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

22 से 26 सितंबर तक 111 कंपनियां डिविडेंड बांटने जा रही है, जिसके चलते निवेशकों के पास लाभ कमाने का अच्छा मौका है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- September 20, 2025 | 4:58 PM IST

Upcoming Dividend Stocks: अगला हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खास होने वाला है। डिविडेंड का इंतजार कर रहे शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। 22 सितंबर से 26 सितंबर तक कुल 111 कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड बांटेंगी। इनमें छोटे से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं। कोई 5 पैसे का डिविडेंड दे रही है तो कोई 160 रुपये तक।

22 सितंबर को सबसे ज्यादा हलचल दिखेगी। उस दिन 60 से ज्यादा कंपनियां डिविडेंड का भुगतान करेंगी। बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने 65 रुपये का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। वहीं महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड ने 160 रुपये का इंटरिम डिविडेंड तय किया है, जो इस हफ्ते का सबसे बड़ा डिविडेंड है। इसी दिन मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड भी 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी।

23 सितंबर को भी निवेशकों के लिए मौका रहेगा। इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड ने 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जबकि जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड 5.90 रुपये का डिविडेंड देगी। सनटेक रियल्टी लिमिटेड, टालब्रोस इंजीनियरिंग लिमिटेड और बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड जैसी कंपनियां भी डिविडेंड की लिस्ट में हैं।

इसके बाद 24 सितंबर को दो कंपनियां, 25 सितंबर को दो कंपनियां और 26 सितंबर को तीन कंपनियां डिविडेंड देंगी। यानी पूरा हफ्ता निवेशकों के लिए कमाई का मौका रहेगा। आइए देखते हैं कि कौन सी कंपनी अपने निवेशकों पर कितना प्यार लुटा रही है।

22 सितंबर: 60 से अधिक कंपनियां बाटेंगी मुनाफा

  • A B Infrabuild Ltd: 0.05 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Accel Ltd: 0.30 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Ahluwalia Contracts (India) Ltd: 0.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Archit Organosys Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Asian Star Company Ltd: 1.50 रुपये का डिविडेंड
  • Aurionpro Solutions Ltd: 3.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Aveer Foods Ltd: 0.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Bajaj Holdings & Investment Ltd: 65.00 रुपये का इंटरिम डिविडेंड
  • Bandaram Pharma Packtech Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • BEML Ltd: 1.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Bengal & Assam Company Ltd: 50.00 रुपये का डिविडेंड
  • Black Rose Industries Ltd: 0.10 रुपये का स्पेशल डिविडेंड
  • Black Rose Industries Ltd: 0.55 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Bondada Engineering Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Bright Outdoor Media Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Ceinsys Tech Ltd: 3.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Commercial Syn Bags Ltd: 0.40 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Cords Cable Industries Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • CyberTech Systems and Software Ltd: 4.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • DCW Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Divyashakti Ltd: 2.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Fischer Medical Ventures Ltd: 0.005 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Gujarat Fluorochemicals Ltd: 3.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • GEM Enviro Management Ltd: 0.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • GTV Engineering Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Gufic Biosciences Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Gujarat Craft Industries Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Gujarat Intrux Ltd: 15.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Hazoor Multi Projects Ltd: 0.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • HPL Electric & Power Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Josts Engineering Company Ltd: 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Jeena Sikho Lifecare Ltd: 1.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Lahoti Overseas Ltd: 0.20 रुपये का डिविडेंड
  • Madhuveer Com 18 Network Ltd: 0.05 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Maharashtra Scooters Ltd: 160.00 रुपये का इंटरिम डिविडेंड
  • Monte Carlo Fashions Ltd: 20.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Navneet Education Ltd: 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • National Fertilizers Ltd: 1.56 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • OM Infra Ltd: 0.40 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Paisalo Digital Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Parag Milk Foods Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Phoenix Township Ltd: 0.15 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • PNC Infratech Ltd: 0.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Radix Industries (India) Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Rolcon Engineering Company Ltd: 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Ruchira Papers Ltd: 5.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Sadhana Nitro Chem Ltd: 0.10 रुपये का डिविडेंड
  • Shalibhadra Finance Ltd: 0.40 रुपये का डिविडेंड
  • SMS Pharmaceuticals Ltd: 0.40 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Sudarshan Chemical Industries Ltd: 4.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Swan Corp Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Tirupati Foam Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Veto Switchgears and Cables Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Vintage Coffee And Beverages Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड

Also Read: Dividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

23 सितंबर: कंपनियों की लंबी लिस्ट

  • Aartech Solonics Ltd: 0.125 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Amba Enterprises Ltd: 0.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • AVG Logistics Ltd: 1.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Bambino Agro Industries Ltd: 1.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Best Agrolife Ltd: 3.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Cargotrans Maritime Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Confidence Futuristic Energetech Ltd: 0.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Confidence Petroleum India Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Crest Ventures Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Dev Information Technology Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Dhabriya Polywood Ltd: 0.70 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Emerald Finance Ltd: 0.09 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Fredun Pharmaceuticals Ltd: 0.70 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Grovy India Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Gujarat Apollo Industries Ltd: 2.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Hariom Pipe Industries Ltd: 0.61 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • HP Adhesives Ltd: 0.40 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Inani Marbles & Industries Ltd: 0.04 रुपये का डिविडेंड
  • India Glycols Ltd: 10.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Intense Technologies Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • ITL Industries Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Jindal Poly Films Ltd: 5.90 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Kemistar Corporation Ltd: 0.30 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • KMS Medisurgi Ltd: 0.05 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Last Mile Enterprises Ltd: 0.02 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Loyal Equipments Ltd: 1.00 रुपये का डिविडेंड
  • Mold-Tek Technologies Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Mold-Tek Packaging Ltd: 2.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Navkar Urbanstructure Ltd: 0.005 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • NIBE Ltd: 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Padam Cotton Yarns Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Panorama Studios International Ltd: 0.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Pashupati Cotspin Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Premier Explosives Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • R P P Infra Projects Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Satia Industries Ltd: 0.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Shelter Pharma Ltd: 0.35 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Shervani Industrial Syndicate Ltd: 3.00 रुपये का डिविडेंड
  • Sicagen India Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Signet Industries Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • SP Capital Financing Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Steel Strips Wheels Ltd: 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Sunteck Realty Ltd: 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Shri Venkatesh Refineries Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • New Swan Multitech Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Talbros Engineering Ltd: 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Tilaknagar Industries Ltd: 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • VEDAVAAG Systems Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Vipul Organics Ltd: 0.80 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Zodiac Ventures Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड

24 सितंबर: 2 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड

  • Shraddha Prime Projects Ltd: 0.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • SMS Lifesciences India Ltd: 1.50 रुपये का डिविडेंड

25 सितंबर: 2 दिन भी कंपनियां लिस्ट में

  • Adtech Systems Ltd: 1.00 रुपये का डिविडेंड
  • Evans Electric Ltd: 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड

26 सितंबर: तीन कंपनियों का रिकॉर्ड डेट

  • Caspian Corporate Services Ltd: 0.05 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Spright Agro Ltd: 0.01 रुपये का इंटरिम डिविडेंड
  • West Leisure Resorts Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
First Published : September 20, 2025 | 4:58 PM IST