प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Upcoming Dividend Stocks: अगला हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खास होने वाला है। डिविडेंड का इंतजार कर रहे शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। 22 सितंबर से 26 सितंबर तक कुल 111 कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड बांटेंगी। इनमें छोटे से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं। कोई 5 पैसे का डिविडेंड दे रही है तो कोई 160 रुपये तक।
22 सितंबर को सबसे ज्यादा हलचल दिखेगी। उस दिन 60 से ज्यादा कंपनियां डिविडेंड का भुगतान करेंगी। बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने 65 रुपये का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। वहीं महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड ने 160 रुपये का इंटरिम डिविडेंड तय किया है, जो इस हफ्ते का सबसे बड़ा डिविडेंड है। इसी दिन मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड भी 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी।
23 सितंबर को भी निवेशकों के लिए मौका रहेगा। इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड ने 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जबकि जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड 5.90 रुपये का डिविडेंड देगी। सनटेक रियल्टी लिमिटेड, टालब्रोस इंजीनियरिंग लिमिटेड और बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड जैसी कंपनियां भी डिविडेंड की लिस्ट में हैं।
इसके बाद 24 सितंबर को दो कंपनियां, 25 सितंबर को दो कंपनियां और 26 सितंबर को तीन कंपनियां डिविडेंड देंगी। यानी पूरा हफ्ता निवेशकों के लिए कमाई का मौका रहेगा। आइए देखते हैं कि कौन सी कंपनी अपने निवेशकों पर कितना प्यार लुटा रही है।