बिहार व झारखण्ड

Free Electricity: इस राज्य के लोगों को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मिलेगी एकदम फ्री

सीएम सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को आयोजित हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 24, 2024 | 1:19 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Jharkhand Chief Minister Champai Soren) ने अपने राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। झारखंड के लोगों को अब सरकार हर महीने 125 यूनिट तक फ्री में बिजली देने की घोषणा की है।

सीएम सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को आयोजित हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। कैबिनेट में कुल 29 प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

कितने ग्राहकों को होगा फायदा

झारखंड में अभी तक उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक की पावर कंजप्शन के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता था। अब राज्य सरकार ने इस लिमिट को बढ़ाकर 125 यूनिट कर दिया है। इसका मतलब है कि राज्य के लोगों को अब 125 यूनिट तक खर्च की गई बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। सरकार ने दावा किया है कि इस फैसले से राज्य के करीब 29 लाख लोगों को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर’ योजना को किया लॉन्च, अब हर महीने मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली

इन प्रस्‍तावों को भी मिली सरकार से मंजूरी

सीएम सोरेन की कैबिनेट मीटिंग में कुल 29 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इसमें राज्य में गिरिडीह और जमशेदपुर में झारखंड मिल्क फेडरेशन की ओर से नए डेयरी प्लांट और होटवार, रांची में मिल्क पाउडर एवं मिल्क प्रोडक्ट प्लांट की स्थापना का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार इन प्रोजेक्ट पर लगभग 500 करोड़ खर्च करेगी। इसके अलावा, बोकारो में इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना से लेकर भी बिल को मंजूरी मिली है।

First Published : February 24, 2024 | 1:19 PM IST