शेयर बाजार

Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर

अगले हफ्ते संदूर मैंगनीज, पिडिलाइट, टाइम टेक्नोप्लास्ट, चंद्रप्रभु और नजारा टेक्नोलॉजीज बोनस शेयर जारी करेंगे, जिससे निवेशकों को बिना खर्च अतिरिक्त शेयर मिलेंगे

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- September 20, 2025 | 6:29 PM IST

Bonus Issue Stocks: अगला हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खास होने वाला है। 22 सितंबर से 26 सितंबर के बीच कुल पांच कंपनियां अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही हैं। इससे निवेशकों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के कंपनी के और शेयर मिलेंगे। आइए जानते हैं किन कंपनियों ने बोनस इश्यू का ऐलान किया है।

22 सितंबर: संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड

सबसे पहले 22 सितंबर को संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड बोनस इश्यू लाएगी। कंपनी ने 2:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया है। यानी, जिन निवेशकों के पास कंपनी का एक शेयर है, उन्हें दो बोनस शेयर और मिलेंगे। यह निवेशकों के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है।

23 सितंबर: पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और टाइम टेक्नोप्लास्ट

23 सितंबर को दो दिग्गज कंपनियां बोनस शेयर देंगी। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया है। यानी, एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी का नाम एडहेसिव और कंस्ट्रक्शन केमिकल्स सेक्टर में बड़ा है, इसलिए इसका बोनस इश्यू निवेशकों के बीच चर्चा में है।

इसी दिन टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड भी 1:1 बोनस इश्यू लेकर आएगी। यानी, एक शेयर पर एक बोनस शेयर। पैकेजिंग और प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली यह कंपनी लंबे समय से बाजार में सक्रिय है और निवेशकों को मजबूत रिटर्न देती रही है।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

26 सितंबर: चंद्रप्रभु इंटरनेशनल और नजारा टेक्नोलॉजीज

हफ्ते के आखिरी दिन यानी 26 सितंबर को दो और कंपनियां बोनस शेयर देंगी। चंद्रप्रभु इंटरनेशनल लिमिटेड ने 1:2 बोनस इश्यू का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि दो शेयरों पर एक बोनस शेयर मिलेगा। यह कंपनी ट्रेडिंग और एक्सपोर्ट बिजनेस में काम करती है।

इसी दिन गेमिंग सेक्टर की बड़ी कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भी बोनस शेयर बांटेगी। कंपनी ने 1:1 बोनस इश्यू घोषित किया है। यानी, एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। नजारा टेक्नोलॉजीज युवाओं में खासा लोकप्रिय है और डिजिटल गेमिंग सेक्टर में इसकी मजबूत पकड़ है।

क्या होता है बोनस इश्यू?

बोनस शेयर का मतलब है कि कंपनी अपने मुनाफे या रिजर्व से शेयरहोल्डर्स को अतिरिक्त शेयर देती है। निवेशकों को इसके लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता। हालांकि, बोनस शेयर मिलने से शेयर की कीमत एडजस्ट हो जाती है, लेकिन निवेशकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। लंबे समय में यह निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

कुल मिलाकर, अगले हफ्ते संदूर मैंगनीज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, टाइम टेक्नोप्लास्ट, चंद्रप्रभु इंटरनेशनल और नजारा टेक्नोलॉजीज बोनस शेयर देंगे। यानी, निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी लाभकारी साबित हो सकता है।

First Published : September 20, 2025 | 6:12 PM IST