facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना; शांति, सुरक्षा और साझेदारी पर होगा फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 दिसंबर 2024 को कुवैत का दौरा करेंगे, जो कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के विशेष निमंत्रण पर हो रहा है।

Last Updated- December 21, 2024 | 11:44 AM IST
PM Modi emplanes for Kuwait
Representative Image

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं, जहां वे देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरे को भारत और कुवैत के बीच साझेदारी को एक नई दिशा देने वाला माना जा रहा है। मोदी ने इस यात्रा से पहले कहा कि भारत और खाड़ी देशों का पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को लेकर साझा हित है। उनकी इस यात्रा का समय काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाल ही में सीरिया में राजनीतिक उथल-पुथल और गाजा में बढ़ते तनाव ने क्षेत्रीय स्थिरता को चुनौती दी है।

प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा कि कुवैत के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध पीढ़ियों से मजबूत हैं, और दोनों देश व्यापार, ऊर्जा और क्षेत्रीय शांति में घनिष्ठ साझेदार हैं। वे कुवैत के अमीर, युवराज और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे, ताकि दोनों देशों के बीच सहयोग के नए आयाम स्थापित किए जा सकें। इसके साथ ही, मोदी ने वहां के भारतीय प्रवासी समुदाय से मिलने की इच्छा भी जताई, जो भारत और कुवैत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

43 वर्षों के बाद किसी भारतीय पीएम की कुवैत यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 दिसंबर 2024 को कुवैत का दौरा करेंगे, जो कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के विशेष निमंत्रण पर हो रहा है। यह यात्रा खास है, क्योंकि 43 वर्षों में यह पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत जा रहे हैं। इससे पहले, 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। इसके अलावा, 1965 में तत्कालीन उप-राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन और 2009 में उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी कुवैत की राजकीय यात्रा पर गए थे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे, जो कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समूह है। भारत और कुवैत के संबंध ऐतिहासिक और गहरे हैं, जो आर्थिक और सांस्कृतिक जुड़ाव से मजबूत हुए हैं।

1961 में कुवैत की आजादी के बाद भारत ने सबसे पहले राजनयिक संबंध स्थापित किए थे। आज भारत, कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में शामिल है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती और बहुआयामी सहयोग को और ऊंचाइयों पर ले जाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

First Published - December 21, 2024 | 11:20 AM IST

संबंधित पोस्ट