ऑटो एक्सपो के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
India Mobility Global Expo 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आज से लेकर 22 जनवरी तक चलेगा। इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से साथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल रहें। 6 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में देश-विदेश की 34 ऑटोमोबाइल कंपनियों के 100 से ज्यादा व्हीकल्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आम लोगों के लिए ऑटो एक्सपो के दरवाजे 19 जनवरी से 22 जनवरी के बीच खुले रहेंगे। इसमें अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कारों के मॉडल देखने को मिलेंगे। इसमें आप ऑटो एक्सपो के मैप को देख कर चेक कर सकते हैं कि आपकी पसंदीतदा कंपनी का स्टॉल कहां पर लगा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के मोटर वाहन उद्योग में पिछले साल 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई और साथ ही साथ भारत का निर्यात भी बढ़ा है।
उन्होंने कहा, “भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आप कल्पना करें कि जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा। विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “बढ़ता मध्यम वर्ग, तेजी से हो रहा शहरीकरण और किफायती वाहन भारत में मोटर वाहन क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। भारत में बैटरी भंडारण प्रणाली में निवेश करने का यह सही समय है। कभी भारत में गाड़ियां न खरीदने का एक कारण अच्छी और चौड़ी सड़कों का अभाव था। पिछले साल के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रखे गए थे। आज भारत में मल्टी लेन हाईवे का, एक्सप्रेस वे का जाल बिछ रहा है। कई देशों के आबादी से ज्यादा यहां गाड़ियां बिक रही है।”
ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज, BMW, BYD समेत कई बड़े ब्रांड अपने नए मॉडल शोकेज करेंगे। यह भारत मोबिलिटी का दूसरा और ऑटो एक्सपो मोटर शो का 17वां एडिशन है, जो 22 जनवरी तक चलेगा।