facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

PM मोदी ने वाराणसी में Amul प्लांट में किया 35 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास, बोले- मैं हर छोटे किसान, उद्यमी का दूत

Amul Varanasi Plant : PM मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब छोटे किसान, कारीगरों, लघु उद्योगों को सहारा और बढ़ावा दिया जाएगा।

Last Updated- February 23, 2024 | 11:22 PM IST
PM Modi inaugurated and laid the foundation stone of 35 projects at Amul plant in Varanasi, said - I am the ambassador of every small farmer and entrepreneur PM मोदी ने वाराणसी में Amul प्लांट में किया 35 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास, बोले- मैं हर छोटे किसान, उद्यमी का दूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में कहा कि वह देश के हर छोटे किसान, हर छोटे उद्यमी के ‘ऐंबेसडर’ (दूत) मोदी हैं। उनके हितों की रक्षा करना मोदी का काम है। अपने लोकसभा क्षेत्र बनारस में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा ,’लोकल के लिए वोकल का मेरा नारा उन छोटे उद्यमियों का प्रचार है, जो लाखों रुपये खर्च कर अखबारों व टीवी पर विज्ञापन नहीं दे सकते। स्‍थानीय उत्‍पाद बनाने वाले साथी का प्रचार मोदी खुद करता है।’ प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मोदी ने कहा, ‘जब मैं लोगों से खरीदने और पहनने की अपील करता हूं तो इसके बाजार से जुड़े तमाम दलित, महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों को इससे जोड़कर देखता हूं। जब मैं ‘मेक इन इंडिया’ कहता हूं तो छोटे उद्यमों, एमएसएमई को नई बुलंदी देने का प्रयास करता हूं। भारत अपनी जरूरत के सभी सामान के लिए आयात पर निर्भर रहकर विकसित देश नहीं बन सकता। विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब छोटे किसान, कारीगरों, लघु उद्योगों को सहारा और बढ़ावा दिया जाएगा।

मोदी ने कहा, ‘जबसे विश्‍वनाथ धाम का पुनर्निर्माण हुआ है तबसे 12 करोड़ से अधिक लोग काशी आ चुके हैं और इससे सबका रोजगार बढ़ा है।’ एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अपने लोकसभा क्षेत्र में लगभग 13,000 करोड़ रुपये लागत की जिन 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है, उनमें सड़कें, रसोई गैस बॉटलिंग संयंत्र, दूध प्रसंस्करण इकाई और बुनकरों के लिए रेशम कपड़े की छपाई का सामान्य सुविधा केंद्र आदि शामिल हैं। वाराणसी के कपड़ा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला रखी।

उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक नए मेडिकल कॉलेज और ‘नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग’ की नींव भी रखी। करखियांव के समारोह में प्रधानमंत्री खुली जीप में सवार होकर पहुंचे, उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।

मोदी ने परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘कांग्रेस के शाही परिवार के युवराज का कहना है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे, युवराज काशी की धरती पर आकर कह रहे हैं कि काशी के नौजवान, उत्तर प्रदेश के नौजवान नशेड़ी हैं। यह कैसी भाषा है भाई।’

गांधी ने हाल में ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ के दौरान वाराणसी में कहा था कि उन्होंने कुछ युवाओं को नशे में धुत्त होकर सड़कों पर लेटे हुए और रात में नाचते हुए देखा था तथा उत्तर प्रदेश का भविष्य (युवा) नशे में है। मोदी ने दावा किया, उत्तर प्रदेश सभी (80 लोकसभा) सीटें राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नाम करने वाला है।

मोदी ने कहा, ‘घोर परिवारवादियों की यही असलियत होती है। हमेशा परिवारवादी युवा शक्ति से डरते हैं। युवा प्रतिभाओं से डरते हैं। उनको लगता है कि सामान्‍य युवा को अवसर मिला तो वह हर जगह चुनौती देगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मोदी का तीसरा कार्यकाल पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्‍य का सबसे प्रखर, प्रखंड कालखंड होने वाला है। इसमें भारत का आर्थिक, सामाजिक, सामरिक, सांस्‍कृतिक हर क्षेत्र नई बुलंदी पर होगा।

बीते दस वर्षों में भारत 11वें नंबर से ऊपर उठकर पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बना। आने वाले पांच वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेगा। मोदी ने गारंटी दी है कि जिस पूर्वी भारत को उपेक्षित रखा गया, उसे विकसित भारत की प्रगति का ‘इंजन’ बनाऊंगा।’

परियोजनाओं को गिनाते हुए मोदी ने कहा कि इससे बनारस समेत पूरे पूर्वांचल के लिए नौकरी के बहुत अवसर बनेंगे।’ मोदी ने किसानों को आश्‍वस्‍त करते हुए कहा, ‘किसान व पशुपालक हमेशा से भाजपा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता रहा है। हमने गन्‍ने का मूल्य बढ़ाया है। हमारी सरकार अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के साथ ही अब अन्नदाता को उर्वरक दाता बनाने पर भी काम कर रही है। हम पशुपालकों को दूध के अलावा गोबर से भी कमाई के अवसर दे रहे हैं। पहले की सरकार हमारी सरकार की सोच में बहुत अंतर है। आत्‍मनिर्भर भारत तभी होगा जब देश की हर छोटी-छोटी शक्ति को जगाया जाए, जब उन्हें मदद दी जाए।’
(साथ में एजेंसियां)

First Published - February 23, 2024 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट