facebookmetapixel
PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुख
Live

PM Modi big announcement LIVE: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, CAA को किया नोटिफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन कानून को देशभर में आज से लागू कर दिया है।

Last Updated- March 11, 2024 | 6:36 PM IST
Big announcement by Modi government before Lok Sabha elections, CAA notified; Law implemented across the country from today लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, CAA हुआ नोटिफाई; आज से देशभर में कानून लागू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 11 मार्च को थोड़ी ही देर में देश को संबोधित करने वाले हैं। उनके संबोधन से पहले केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को नोटिफाई कर दिया है।

अब चूंकि, यह नोटिफाई होकर कानून बन गया है तो इसके तहत पड़ोसी तीन देश अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए छह अल्पसंख्यक समुदायों को भारत की नागरिकता दी जाएगी।

First Published - March 11, 2024 | 5:46 PM IST
18:16

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, CAA को किया नोटिफाई; कानून लागू

लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लेकर कई तरह से कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इस बीच आज मृह मंत्रालय ने सीएए को नोटिफाई कर दिया है। इस लिहाज से यह कानून आज से लागू हो जाएगा। 
18:08

CAA नोटिफिकेशन पर क्या बोली ममता बनर्जी?

CAA नोटिफिकेशन जारी किए जाने की खबरों से पहले बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा था कि हमें अभी तक नोटिफिकेशन नहीं मिली है। CAA के डॉक्यूमेंट देखने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी।
18:05

पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- पहले की सरकार पांच साल तक पीटती रहती थी डुगडुगी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर, छोटा सा कोई कार्यक्रम करके उसकी डुगडुगी पांच साल तक पीटते रहते थे। वहीं भाजपा सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास और लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं।
18:00

PM मोदी ने आज ही कहा- विशाल और विराट फैसलों के लिए जाना जाता हूं, क्या है संकेत?

114 सड़कों की सौगात देने के बाद मोदी ने कहा, 'आप सभी मुझे अच्छी तरह से जानते और समझते हैं। मैं छोटा नहीं सोच सकता, न ही मैं छोटे सपने देखता हूं, न ही मैं छोटे संकल्प लेता हूं। मैं जो भी चाहता हूं, वह बड़ा चाहता हूं। मुझे जो चाहिए विराट चाहिए, विशाल चाहिए और तेज गति से चाहिए, क्योंकि 2047 में मुझे देश को 'विकसित भारत' के रूप में देखना है। आपके बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए जी-जान से जुटे रहना है।'
17:57

लोकसभा चुनाव से पहले योजनाओं की झड़ी, पीएम मोदी ने हरियाणा में किया द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के 8-लेन सेक्शन के हरियाणा सेगमेंट का उद्घाटन किया। 4,100 करोड़ रुपये की लागत वाली इस नई 19 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्देश्य ट्रेफिक फ्लो में सुधार करना और राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) -48 पर भीड़ को कम करना है, जिससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा आसान हो जाएगी।
17:57

PM मोदी के अरुणाचल दौरे को लेकर चीन ने भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया

चीन ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले सप्ताह अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने को लेकर उसने भारत के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज कराया है, और भारत के इस कदम से सीमा विवाद के ‘‘केवल (और) जटिल होने’’ की बात कही। चीन ने क्षेत्र पर फिर से अपना दावा जताया।  प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में 13,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सेला सुरंग राष्ट्र को समर्पित की। यह सुरंग सामरिक महत्व रखने वाले तवांग तक हर मौसम में सड़क संपर्क मुहैया करेगी और इससे सीमांत क्षेत्र में सैनिकों की सुगमता से आवाजाही सुनिश्चित होने की भी उम्मीद है।   
17:52

CAA पर जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय आज शाम 8 बजे तक नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमों को नोटिफाई कर सकता है। रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:30 बजे राष्ट्र को संबोधित करने के लिए तैयार हैं। 
17:46

मिशन दिव्यास्त्र के लिए DRDO के वैज्ञानिकों को दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए मिशन दिव्यास्त्र के लिए DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने अग्नि मिशन को लेकर लिखा, DRDO के वैज्ञानिकों पर गर्व है। मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल ने सफल परीक्षण किया। 

संबंधित पोस्ट