18:16मोदी सरकार का बड़ा फैसला, CAA को किया नोटिफाई; कानून लागू
लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लेकर कई तरह से कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इस बीच आज मृह मंत्रालय ने सीएए को नोटिफाई कर दिया है। इस लिहाज से यह कानून आज से लागू हो जाएगा।
18:08CAA नोटिफिकेशन पर क्या बोली ममता बनर्जी?
CAA नोटिफिकेशन जारी किए जाने की खबरों से पहले बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा था कि हमें अभी तक नोटिफिकेशन नहीं मिली है। CAA के डॉक्यूमेंट देखने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी।
18:05पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- पहले की सरकार पांच साल तक पीटती रहती थी डुगडुगी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर, छोटा सा कोई कार्यक्रम करके उसकी डुगडुगी पांच साल तक पीटते रहते थे। वहीं भाजपा सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास और लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं।
18:00PM मोदी ने आज ही कहा- विशाल और विराट फैसलों के लिए जाना जाता हूं, क्या है संकेत?
114 सड़कों की सौगात देने के बाद मोदी ने कहा, 'आप सभी मुझे अच्छी तरह से जानते और समझते हैं। मैं छोटा नहीं सोच सकता, न ही मैं छोटे सपने देखता हूं, न ही मैं छोटे संकल्प लेता हूं। मैं जो भी चाहता हूं, वह बड़ा चाहता हूं। मुझे जो चाहिए विराट चाहिए, विशाल चाहिए और तेज गति से चाहिए, क्योंकि 2047 में मुझे देश को 'विकसित भारत' के रूप में देखना है। आपके बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए जी-जान से जुटे रहना है।'
17:57लोकसभा चुनाव से पहले योजनाओं की झड़ी, पीएम मोदी ने हरियाणा में किया द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के 8-लेन सेक्शन के हरियाणा सेगमेंट का उद्घाटन किया। 4,100 करोड़ रुपये की लागत वाली इस नई 19 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्देश्य ट्रेफिक फ्लो में सुधार करना और राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) -48 पर भीड़ को कम करना है, जिससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा आसान हो जाएगी।
17:57PM मोदी के अरुणाचल दौरे को लेकर चीन ने भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया
चीन ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले सप्ताह अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने को लेकर उसने भारत के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज कराया है, और भारत के इस कदम से सीमा विवाद के ‘‘केवल (और) जटिल होने’’ की बात कही। चीन ने क्षेत्र पर फिर से अपना दावा जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में 13,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सेला सुरंग राष्ट्र को समर्पित की। यह सुरंग सामरिक महत्व रखने वाले तवांग तक हर मौसम में सड़क संपर्क मुहैया करेगी और इससे सीमांत क्षेत्र में सैनिकों की सुगमता से आवाजाही सुनिश्चित होने की भी उम्मीद है।
17:52CAA पर जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय आज शाम 8 बजे तक नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमों को नोटिफाई कर सकता है। रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:30 बजे राष्ट्र को संबोधित करने के लिए तैयार हैं।
17:46मिशन दिव्यास्त्र के लिए DRDO के वैज्ञानिकों को दी बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए मिशन दिव्यास्त्र के लिए DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने अग्नि मिशन को लेकर लिखा, DRDO के वैज्ञानिकों पर गर्व है। मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल ने सफल परीक्षण किया।