facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के कंबल-चादर चोरी पर रेलवे का नियम, आपके लिए जानना है जरूरी

रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट, 1966 के तहत ऐसे अपराध के लिए पहली बार पकड़े जाने पर 1 साल तक की जेल या 1000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

Last Updated- January 23, 2025 | 9:20 AM IST
indian railways ac coach
Representative Image

रेलवे का सफर हर किसी के लिए एक यादगार अनुभव होता है। एसी कोच में चादर, तकिया और तौलिया जैसी सुविधाएं यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई लोग ट्रेन में दी जाने वाली इन सुविधाओं को अपना समझकर घर ले जाते हैं? ऐसा करना न केवल गलत है, बल्कि रेलवे के नियमों का उल्लंघन भी है।

रेलवे का कहना है कि ट्रेन में उपलब्ध कराई जाने वाली ये चीज़ें सिर्फ सफर के दौरान इस्तेमाल के लिए होती हैं, ना कि इन्हें अपने निजी उपयोग के लिए घर ले जाया जाए।

अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं, तो इसे तुरंत बंद कर दीजिए, क्योंकि ऐसा करना रेलवे के नियमों का उल्लंघन है। नियमों के अनुसार, ट्रेन से सामान उठाने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
अगर सफर के बाद ये सामान गायब हो जाए, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? आइए जानते हैं रेलवे के नियम और इस मामले में उठने वाले सवालों का जवाब।

रेलवे की चादर-कंबल चोरी पर हो सकती है सख्त कार्रवाई, जानिए क्या कहते हैं नियम

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर किसी यात्री को ट्रेन से चादर या कंबल ले जाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे GRP के हवाले कर दिया जाता है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

लेकिन इसका दूसरा पहलू यह है कि कई बार यात्रियों को चादर या तकिया समय पर नहीं मिलता, जिसकी शिकायत वे अटेंडेंट से करते हैं। ऐसे में यात्रियों की यह जिम्मेदारी होती है कि यात्रा पूरी होने पर उपयोग किए गए चादर और तकिए को अटेंडेंट को लौटा दें।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर किसी सीट से चादर या तकिया गायब मिलता है, तो उसी सीट के यात्री के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि, यह साबित करना मुश्किल होता है कि चादर या तकिया आखिर किसने ले लिया। यही कारण है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के मामले कम ही देखने को मिलते हैं।

पकड़े जाने पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई

अगर आप ट्रेन में सफर के दौरान चादर, तकिया या कोई भी रेलवे का सामान चुराते या अपने साथ ले जाते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको भारी सजा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट, 1966 के तहत ऐसे अपराध के लिए पहली बार पकड़े जाने पर 1 साल तक की जेल या 1000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

अगर मामला गंभीर हो, तो सजा 5 साल तक की जेल या भारी जुर्माना, या दोनों का भी प्रावधान है। इसलिए, अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं, तो रेलवे के सामान को सुरक्षित और सही जगह पर छोड़ने में ही समझदारी है।

First Published - January 23, 2025 | 9:20 AM IST

संबंधित पोस्ट