भारत

आतंकी हमलों की कीमत चुकाएगा पाक, ऑपरेशन सिंदूर प्रतिशोध का खेल नहीं, बल्कि न्याय का नया रूप

मोदी ने कहा, 'यहां से कुछ ही दूर सीमा पार पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस है, पता नहीं आगे कब खुलेगा, आईसीयू में पड़ा है।

Published by
ध्रुवाक्ष साहा   
Last Updated- May 22, 2025 | 11:57 PM IST

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से यह बता दिया है कि पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था और सेना को इस कुकृत्य की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पड़ोसी देश में आतंकी ठिकानों को तहस-नहस करने के बाद राजस्थान के पलाना में पहली सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान कोई बदला नहीं, यह तो न्याय का नया रूप है। उन्होंने कहा कि हमने तीनों सेनाओं को पूरी छूट दे दी थी। देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पवित्र करणी माता मंदिर से कुछ ही किलोमीटर दूर पलाना के पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करते हुए जनसभा में कहा, ’22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए।’ यह इलाका पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘मोदी का दिमाग ठंडा रहता है लेकिन लहू गर्म है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। अब भारत ने दो टूक साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान, उसकी सेना और अर्थव्यवस्था को भारी कीमत चुकानी होगी।’

उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया प्रतिशोध का खेल नहीं बल्कि ‘न्याय का नया रूप’ है। अब पाकिस्तान के साथ कोई व्यापार या बातचीत नहीं होगी, केवल उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में बात होगी। पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि भारत परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है। यदि देश पर आतंकवादी हमला होता है तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो करारा जवाब मिलेगा। समय और तरीका हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होंगी। दूसरा- एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। तीसरा- हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का ये ‘स्टेट’ और ‘नॉन-स्टेट एक्टर’ वाला खेल अब नहीं चलेगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बीकानेर में नाल एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा सका। मोदी ने कहा, ‘यहां से कुछ ही दूर सीमा पार पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस है, पता नहीं आगे कब खुलेगा, आईसीयू में पड़ा है। भारत की सेना के अचूक प्रहार ने इस एयरबेस को तहस-नहस कर दिया है।’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए सुरक्षा और समृद्धि, दोनों जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘ये तभी संभव है जब भारत का कोना-कोना मजबूत होगा।’

(साथ में एजेंसियां)

First Published : May 22, 2025 | 11:31 PM IST