वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति में शामिल विपक्षी सदस्य इसके अध्यक्ष जगदंबिका पाल के कथित ‘एकतरफा फैसलों’ और उन्हें तैयारी के लिए पूरा समय न देकर पूरी प्रक्रिया को ‘ध्वस्त’ करने के प्रयासों के खिलाफ लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर सकते हैं।
विपक्षी सदस्यों ने बिरला के नाम लिखे पत्र में यह दावा भी किया कि समिति की कार्यवाइयों में उनको अनसुना किया गया तथा ऐसे में वे इस समिति से खुद को अलग करने के लिए मजबूर हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि उनके मंगलवार को बिरला से मिलकर उन्हें शिकायतों से अवगत कराए जाने की संभावना है।
द्रमुक सांसद ए राजा, कांग्रेस के मोहम्मद जावेद और इमरान मसूद, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी सहित विपक्षी सदस्यों ने लोक सभा अध्यक्ष के नाम यह संयुक्त पत्र लिखा है।