facebookmetapixel
HDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?

गांदरबल में आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की।

Last Updated- October 21, 2024 | 6:47 AM IST
Doctor, 5 labourers killed in terror attack in J&K's Ganderbal district गांदरबल में आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत
Representative Image

J&K’s Ganderbal district terror attack: जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गयी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर कार्यरत मजदूर एवं अन्य कर्मी देर शाम जब अपने शिविर में लौटे तब अज्ञात आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने मजदूरों के समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें स्थानीय और बाहरी लोग दोनों शामिल थे। माना जाता है कि आंतकवादियों की संख्या कम से कम दो थी। अधिकारियों ने बताया कि दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल श्रमिकों एवं एक डॉक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि पांच घायलों का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की है और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी के बिरदी समेत शीर्ष सुरक्षा अधिकारी स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ गगनगीर हमले में मृतकों की संख्या अंतिम नहीं है क्योंकि स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के कई मजदूर घायल हुए हैं। मैं घायलों के पूरी तरह ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं क्योंकि गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर के एस.के.आई.एम.एस. में रेफर किया जा रहा है।’’

अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की, जो इस केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथ ग्रहण के महज चार दिन बाद हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नागरिकों पर हुए इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है।’’

Also read: FTA: मुक्त व्यापार समझौतों पर भारत दिखा रहा सतर्कता, नए दिशानिर्देशों पर बन रही रणनीति

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की। अधिकारियों द्वारा घटना में मरने वालों की संख्या में संशोधन किए जाने से पहले उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गांदरबल में दो मजदूरों के खिलाफ हिंसा के इस मूर्खतापूर्ण कृत्य की मैं स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं। उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं।’’

पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘..इस नृशंस आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। यह पागलपन की हद तक जाने वाला कृत्य है। मेरी संवेदनाएं (पीड़ित) परिवारों के साथ हैं। अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।’’

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने इस हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि इस तरह की घटनाओं से केंद्र शासित प्रदेश का माहौल खराब होगा। उन्होंने सरकार से निर्दोष मजदूरों पर इस तरह के क्रूर हमलों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया।

First Published - October 21, 2024 | 6:47 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट