facebookmetapixel
ईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानी

Odisha Train Accident: भीषण हादसे के बाद कई ट्रेन कैंसिल, इन ट्रेनों का रूट बदला, देखें पूरी लिस्ट

Last Updated- June 03, 2023 | 12:13 PM IST
Budget 2024- बजट 2024
BS

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे की तस्वीरें काफी दर्दनाक है। हादसा कितना भीषण है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि देर रात हुए ट्रेन एक्सीडेंट में अभी तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, करीब 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर राहत एंव बचाव कार्य अभी भी जारी है। करीब 600 से ज्यादा कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलूरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से जुड़े त्रिपक्षीय रेल हादसे का असर कई अन्य ट्रेनों पर पड़ा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन पर हादसे के चलते लंबी दूरी की दर्जनों ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

इन ट्रेनों का बदला गया रुट

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे ने ओडिशा दुर्घटना के मद्देनजर सभी डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची बताते हुए एक नई अधिसूचना जारी की। इस रूट की करीब 34 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

 

ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 जून को पुरी से जाखपुरा और जरोली रूट से चलेगी।

ट्रेन नंबर 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 2 जून को पुरी सेअंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी रूट से चलेगी।

ट्रेन नंबर 03229 पुरी-पटना स्पेशल 2 जून को पुरी से जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी।

ट्रेन नंबर 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल 1 जून को चेन्नई से जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी।

ट्रेन नंबर 18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस 1 जून को वास्को से जाखपुरा-जारोली रूट से चलेगी।

ट्रेन नंबर 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस 2 जून को सिकंदराबाद से जाखपुरा और जरोली के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 2 जून को संबलपुर से वाया संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रूट से चलेगी।

ट्रेन नंबर 12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस 1 जून को विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-टाटा रूट से चलेगी।

ट्रेन नंबर 15929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस एक जून को तांबरम से रानीताल-जारोली रूट से चलेगी।

ट्रेन नंबर 22807 संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी।

ट्रेन नंबर 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर टाटानगर के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर 18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी।

ट्रेन नंबर 22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी।

ये ट्रेनें हुई रद्द

12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस
12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस
12839 हावड़ा-चेन्नई मेल
12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
02837 संतरागाछी-पुरी
22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस
08411 बालासोर-भुवनेश्वर
12891 बंगरीपोसी-पुरी
18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
08063 खड़गपुर-भद्रक
22895 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस
12703 हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस
12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैव टर्मिनल एक्सप्रेस

08031 बालासोर-भद्रक
18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
20889 हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस
18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस
18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
12073 हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
12078 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
08032 भद्रक-बालासोर
12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
08064 भद्रक-खड़गपुर
22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
08416 पुरी-जलेश्वर
12509 बेंगलूरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस
12838 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस
18410 पुरी-कोलकाता श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस
08012 पुरी-भंजपुर
12892 पुरी-बंगरीपोसी इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
02838 पुरी-सांत्रागाछी स्पेशल सुपरफास्ट
12666 कन्याकुमारी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
20890 तिरुपति-हावड़ा हमसफर एक्सप्रेस
22890 पुरी-दीघा सुपरफास्ट
22889 दीघा-पुरी सुपरफास्ट
12551 बेंगलूरु यशवंतपुर-कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस
12864 बेंगलूरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12253 SMVT बेंगलुरु से भागलपुर अंग एक्सप्रेस

First Published - June 3, 2023 | 12:13 PM IST

संबंधित पोस्ट