घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या दिसंबर, 2022 में सालाना आधार पर 13.69 प्रतिशत बढ़कर 127.35 लाख हो गई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा गुरुवार को जारी मासिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
दिसंबर, 2021 में घरेलू उड़ानों से 112.02 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी। बाजार हिस्सेदारी के मामले में कुल घरेलू यातायात में इंडिगो की हिस्सेदारी घटकर 55.7 प्रतिशत रही।
इंडिगो ने अपनी उडा़नों के जरिये 69.97 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इसके बाद 9.1 प्रतिशत और 9.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ क्रमश: एयर इंडिया तथा विस्तार का स्थान रहा, जिन्होंने क्रमश: 11.71 लाख और 11.70 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया।
डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, एयरएशिया ने महीने के दौरान 7.6 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ 9.71 लाख यात्रियों को सफर कराया। दो अन्य एयरलाइंस- स्पाइसजेट और गो फर्स्ट ने पिछले महीने क्रमश: 9.64 लाख और 9.51 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया।
इसके अतिरिक्त स्पाइसजेट ने आलोच्य महीने के दौरान सबसे अधिक अपनी कुल सीटों पर 92.7 प्रतिशत की बुकिंग दर्ज की। वहीं नयी एयरलाइन आकाश एयर ने भी 2.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 2.92 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया।
चार प्रमुख महानगर के हवाई अड्डों पर उड़ानों के समय पर आगमन के मामले में इंडिगो सबसे आगे रही। इंडिगो की 88.6 प्रतिशत उड़ानों का परिचालन समय पर हुआ।