facebookmetapixel
Stocks to Watch: L&T, Siemens, HCLTech, IndiGo समेत कई दिग्गज कंपनियों इन शेयरों में दिख सकता है सबसे ज्यादा मूवमेंटउपग्रह की नजर दोपहर तक पर शाम को जल रही पराली‘वंदे मातरम’ पर संसद में तीखी बहस: मोदी ने नेहरू पर साधा निशाना, विपक्ष ने कहा- असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिशबड़े बैंक चाहिए या अधिक फुर्तीले बैंक? तकनीकी बदलाव के बीच बदलाव के लिए तैयार सेक्टरमजबूत आशावाद के बावजूद भारतीय कंपनी जगत निवेश में देरी क्यों कर रहा है?Editorial: इंडिगो संकट ने खोली उद्योग की खामियां — नियम पालन में तंत्रगत नाकामी उजागरपूर्वोत्तर गैस पाइपलाइन ग्रिड आंशिक रूप से शुरू, गुवाहाटी-नुमालीगढ़ सेगमेंट हुआ कनेक्टIPL की ब्रांड वैल्यू में 20 फीसदी गिरावट, 2025 में ब्रांड मूल्य 9.6 अरब डॉलर रहातेलंगाना ने किए करीब 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते, ग्रीन एनर्जी और डीप-टेक परियोजनाओं को बड़ी बढ़तइंडिगो ऑपरेशनल गड़बड़ी पर DGCA का सख्त रवैया, बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के बाद कार्रवाई तय

पूर्वोत्तर गैस पाइपलाइन ग्रिड आंशिक रूप से शुरू, गुवाहाटी-नुमालीगढ़ सेगमेंट हुआ कनेक्ट

इससे रिफाइनरी अब ग्रिड के माध्यम से प्राकृतिक गैस का उपयोग करने में सक्षम हो गई है, जो एक प्रमुख औद्योगिक उपभोक्ता के साथ पाइपलाइन का पहला परिचालन इंटरफेस है

Last Updated- December 08, 2025 | 11:14 PM IST
PNG Gas
प्रतीकात्मक तस्वीर

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने कहा है कि पूर्वोत्तर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड (एनईजीजी) को आंशिक रूप से चालू कर दिया गया है, जो 396 किलोमीटर के गुवाहाटी से नुमालीगढ़ खंड को जोड़ती है।

नियामक ने कहा कि इस खंड को नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) से भी जोड़ा गया है। इससे रिफाइनरी अब ग्रिड के माध्यम से प्राकृतिक गैस का उपयोग करने में सक्षम हो गई है, जो एक प्रमुख औद्योगिक उपभोक्ता के साथ पाइपलाइन का पहला परिचालन इंटरफेस है।

एनईजीजी को इंद्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड विकसित कर रही है। यह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड , ओएनजीसी, गेल , ऑयल इंडिया लिमिटेड और एनआरएल का संयुक्त उद्यम है। इसे नवंबर 2020 में पूर्वोत्तर के 8 राज्यों को पाइप वाली प्राकृतिक गैस से जोड़ने और उन गैस क्षेत्रों से गैस प्राप्त करने के लिए बनाया गया था, जो बाजारों से जुड़े नहीं थे।

पीएनजीआरबी ने कहा, ‘एनईजीजी परियोजना की परिकल्पना पूर्वोत्तर भारत के लिए हाइड्रोकार्बन विजन 2030 के तहत इस क्षेत्र की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए एक एकीकृत प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से की गई।

First Published - December 8, 2025 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट