facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

महाकुंभ में नई पहल: वायु ऐप ने 1.10 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंचाया महाप्रसाद

ओएनडीसी के साथ साझेदारी में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म वायु ने 80% ऑर्डर 5 दिनों में किए पूरे, जल्द ही शिरडी और तिरुपति से भी होगी प्रसाद सेवा

Last Updated- February 26, 2025 | 11:28 PM IST
Maha Kumbh Mela 2025: Basant Panchami

प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम पर इस साल आयोजित महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। 45 दिनों तक चले इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। हालांकि, जो लोग प्रयागराज नहीं पहुंच सके उन्होंने महाप्रसाद अपने घर मंगवाया और इस धार्मिक आयोजन के भागीदार बने।

भारत के पहले शून्य कमीशन वाले फूड डिलिवरी ऐप्लिकेशन वायु ने 1,10,500 से अधिक ऐसे ऑर्डर पूरे किए। डिजिटल कॉमर्स के लिए सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ साझेदारी के जरिये इसे पेश किया गया है।

कंपनी के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध कोटगिरे ने कहा, ‘प्लेटफॉर्म पर रोजाना औसतन 1,000 ऑर्डर मिल रहे हैं। हमें करीब 80 फीसदी ऑर्डर ओएनडीसी (वायु ऐप के जरिये) के और शेष 20 फीसदी ऑर्डर ओएनडीसी (नेटवर्क पर खरीदार ऐप के जरिये) के जरिये मिल रहे हैं।

आगे चलकर हमें उम्मीद है कि ओएनडीसी से मात्रा काफी बढ़ेगी।’ मई 2023 में स्थापित वायु पिछले साल नवंबर में सेलर नेटवर्क भागीदार के तौर पर ओएनडीसी नेटवर्क पर शामिल हुआ था। वायु ने एमेजॉन, डेलिवरी, शिपरॉकेट, इंडिया पोस्ट के साथ करार किया है और उसका लक्ष्य सात दिनों के भीतर देश भर में सामान की डिलिवरी करने का है।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी मंदार लांडे ने कहा कि महाकुंभ इतना वृहद आयोजन होने के कारण लॉजिस्टिक चुनौतियों के बावजूद हमने पांच दिनों के भीतर 80 फीसदी डिलिवरी पूरी कर दी। अब महाकुंभ खत्म हो गया है, लेकिन वायु की योजना पूरे साल महाप्रसाद की डिलिवरी करने की है। कंपनी शिरडी मंदिर और तिरुपति बालाजी मंदिर जैसे अन्य मंदिरों से भी प्रसाद पहुंचाने के लिए ओएनडीसी टीम के साथ काम कर रही है।

First Published - February 26, 2025 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट