खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ताओं को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और सेवाएं मुहैया कराने की जरूरत है।
उन्होंने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2023 के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ”उपभोक्ता हमारी सभी गतिविधियों के केंद्र में है।”
गोयल ने कहा, ”हमारी गतिविधियों का मकसद एक संतुष्ट ग्राहक होना चाहिए… हम यहां उपभोक्ताओं के अधिकारों का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। हम उपभोक्ताओं को भरोसा देना चाहते हैं और उनका विश्वास जीतना चाहते हैं।”
उन्होंने ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना सरकार, उपभोक्ता अदालतों और उद्योगों का कर्तव्य है।