facebookmetapixel
5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को क्यों कमजोर कर सकता है? SEBI Investor Survey 2025: 63% परिवारों को शेयर-MF की जानकारी, लेकिन सिर्फ 9.5% ही निवेशकनिफ्टी 10 साल के सबसे खराब जनवरी की ओर, 5.5% टूटा; 200-DMA के करीब पहुंचा इंडेक्सRupee vs Dollar: नए निचले स्तर पर फिसला रुपया, डॉलर के मुकाबले 91.71 पर बंदविदेशी निवेशकों का भारत से हुआ मोहभंग, जनवरी में निकाले 3 अरब डॉलर से ज्यादा पैसाMP: Nvidia की एआई इनीशिएटिव्स की वाइस प्रेसिडेंट से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादवBAFs 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइस?

सरकार नैशनल डीपवाटर एक्सप्लोरेशन मिशन के तहत गहरे पानी में तेल और गैस की खोज पर कर रही विचार

सरकार नैशनल डीपवाटर एक्सप्लोरेशन मिशन के तहत गहरे पानी में तेल-गैस अन्वेषण कोष बनाने पर विचार कर रही है और ओआईएल ने केजी व महानदी बेसिन में क्षेत्र सुरक्षित किए।

Last Updated- August 17, 2025 | 9:52 PM IST
Deepwater Exploration Mission
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

National Deep Water Exploration Mission: सरकार गहरे पानी और अति-गहरे पानी वाले क्षेत्रों में रणनीतिक तेल और गैस अन्वेषण की कवायदों को समर्थन देने के लिए नैशनल डीप वाटर एक्सप्लोरेशन मिशन के तहत एक कोष स्थापित करने पर विचार कर रही है।

इस योजना की रूपरेखा को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, जिसमें कोष का आकार और इसका स्रोत भी शामिल है। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ओआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रंजीत रथ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने नैशनल डीपवाटर एक्सप्लोरेशन मिशन पर जोर दिया है, जिसके तहत गहरे जल और अत्यंत गहरे जल में रणनीतिक अन्वेषण के लिए एक कोष निर्धारित किया जाना है। ऑयल इंडिया इसके लिए प्रतिबद्ध है।’

उन्होंने कहा कि ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (ओएएलपी) बोली के नौवें दौर के तहत ओआईएल ने महानदी और केजी बेसिन में गहरे पानी और अति-गहरे पानी के अन्वेषण क्षेत्रों में 40,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पहले ही सुरक्षित कर लिया है और कंपनी बहुत जल्द ही भूकंपीय 3डी और 2डी डेटा पेश करने जा रही है।

रथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नैशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन पर जोर दिया है, जिसके तहत अन्वेषण और उत्पादन बढ़ाने के लिए ऑयल इंडिया सहित चिह्नित सार्वजनिक उपक्रमों के साथ विदेशी परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक कोष की पहचान पहले ही की जा चुकी है। कंपनी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप ऐसे विविध विकल्पों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने हाल ही में महत्त्वपूर्ण खनिजों का विविधीकरण किया है। हमें दो ब्लॉक मिले हैं, जिनमें अरुणाचल प्रदेश के ग्रेफाइट और वैनेडियम ब्लॉक और राजस्थान का पोटाश ब्लॉक शामिल है। हम विदेश में महत्त्वपूर्ण खनिज के अधिग्रहण पर भी काम कर रहे हैं।’

रथ ने कहा कि कंपनी उत्पादन लक्ष्य पूरा करने की राह में है लेकिन अभी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। ओआईएल प्राथमिक रूप से ऊपरी असम में काम करती है, जहां प्राकृतिक गैस का बाजार सीमित है। उन्होंने भाखरी टिब्बा डिस्कवर्ड स्माल फील्ड (डीएसएफ) ब्लॉक के तेजी से मुद्रीकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए ओआईएल के दल को शुभकामनाएं दी है।

First Published - August 17, 2025 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट