माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) ने क्लाउड को ‘बड़ा बदलाव लाने वाली’ बताते हुए कहा कि इस टेक्नोलॉजी को बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है। नडेला भारत आए हुए हैं। अपने भारत दौरे में नडेला इस हफ्ते दिल्ली और बेंगलुरु जाएंगे तथा महत्वपूर्ण ग्राहकों, स्टार्टअप, डेवलपर, शिक्षाविदों और छात्रों से मुलाकात करेंगे।
मंगलवार को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने क्लाउड और कृत्रिम मेधा को आवश्यक बताते हुए कहा कि ये आर्थिक वृद्धि को गति देने में सहायक होंगी।
नडेला ने कहा कि क्लाउड अभी आरंभिक से मध्यम दौर में है और यह बड़ा बदलाव लाने वाली है। उन्होंने कहा कि क्लाउड को बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है।