facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

साल में दूसरी मुलाकात…कतर के शाही डिनर में फिर मिले अंबानी और ट्रंप

दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने ट्रंप के सम्मान में एक स्टेट डिनर आयोजित किया था, जिसमें अंबानी भी मौजूद थे।

Last Updated- May 15, 2025 | 2:18 PM IST
Ambani Trump

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कतर की राजधानी दोहा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यह दोनों की इस साल की दूसरी सार्वजनिक मुलाकात थी। इससे पहले जनवरी में अंबानी ने अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था।

दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने ट्रंप के सम्मान में एक स्टेट डिनर आयोजित किया था, जिसमें अंबानी भी मौजूद थे। एक वीडियो में अंबानी को ट्रंप और कतर के अमीर से बातचीत करते और हंसी-मज़ाक करते देखा गया। इस दौरान अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक भी उनके साथ नजर आए।

जनवरी 2025 में अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ अमेरिका गए थे, जहां उन्होंने ट्रंप के शपथ समारोह में भाग लिया। इस दौरान वे उन चुनिंदा 100 लोगों में शामिल थे, जिन्हें ट्रंप के साथ एक खास डिनर में शामिल होने का न्योता मिला था।

Also Read | आपके पोर्टफोलियों में हैं ये 5 स्टॉक्स, तो बेचकर निकल जाएं; ब्रोकरेज ने दी SELL रेटिंग

अमेरिका और कतर से रिलायंस के गहरे संबंध

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के अमेरिका और कतर दोनों से गहरे व्यापारिक रिश्ते हैं। 2024 में कंपनी को अमेरिका से वे छूटें मिली थीं, जिनके चलते वह वेनेजुएला से कच्चा तेल मंगवा पाई थी। लेकिन बाद में ट्रंप ने वेनेजुएला से तेल खरीदने पर 25% टैरिफ (कर) लगा दिया, जिससे आयात रुक गया। रिलायंस रूस जैसे देशों से कच्चा तेल खरीदकर अमेरिका को पेट्रोल जैसे ईंधन भी बेचती है।


कतर से भी रिलायंस के निवेश संबंध हैं। क़तर की सरकारी निवेश संस्था ‘Qatar Investment Authority’ ने अंबानी की रिटेल कंपनी में लगभग 1 अरब डॉलर का निवेश किया है।

इस साल फरवरी में क़तर के अमीर शेख तमीम भारत आए थे और उन्होंने देश के कई क्षेत्रों में 10 अरब डॉलर के निवेश की बात कही थी।

ट्रंप की मिडिल ईस्ट यात्रा

डोनाल्ड ट्रंप इस समय तीन देशों के खाड़ी दौरे पर हैं। उन्होंने सऊदी अरब से शुरुआत की, फिर कतर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सीरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ से भी मुलाकात की। दोहा में ट्रंप ने कतर से कहा कि वह ईरान को अमेरिका से समझौते के लिए मनाने में मदद करे, ताकि उसका तेज़ी से बढ़ता न्यूक्लियर प्रोग्राम रोका जा सके।

First Published - May 15, 2025 | 2:13 PM IST

संबंधित पोस्ट