भारत

मप्र: डाबर, कोका कोला समेत 10 कंपनियों को कस्टमाइज्ड पैकेज देने का निर्णय

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक इन परियोजनाओं से प्रदेश में करीब 2,100 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 06, 2024 | 1:53 PM IST

मध्य प्रदेश में मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित निवेश संवर्धन संबंधी मंत्रिमंडल की बैठक में 10 इकाइयों को प्रदेश सरकार की उद्योग संवर्धन नीति के तहत कस्टमाइज्ड पैकेज देने को मंजूरी प्रदान की गई। यह सुविधा बड़े स्तर पर काम करने वाली इकाइयों को प्रदान की जाती है।

बैठक में जिन इकाइयों के लिए कस्टमाइज पैकेज मंजूर किए गए उनमें टेक्सटाइल क्षेत्र की तीन इकाइयां: लक्ष्मीनाथ कल्पना (खरगोन), विश्वेश्वरा डेनिम (नीमच) और मोहिनी एक्टिव लाइफ (इंदौर), खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की पांच इकाइयां: डाबर (धार), हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेस (राजगढ़), मॉडलेज (भिंड), ड्राईटेक (पांढुरना) और बेकर्सविले (इंदौर) तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र की शक्ति पंप (धार) तथा एफएमसीजी क्षेत्र की शिवानी डिटर्जेंट (धार) शामिल हैं।

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक इन परियोजनाओं से प्रदेश में करीब 2,100 करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन प्रस्तावित परियोजनाओं से करीब 6,200 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार हासिल होगा। पैकेज के तहत प्रदेश सरकार इन परियोजनाओं को सस्ती बिजली, पूंजीगत अनुदान, रोजगार सृजन अनुदान और प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है।

First Published : November 6, 2024 | 1:53 PM IST