facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

48 घंटे में केरल पहुंचेगा मॉनसून, IMD ने कहा- बिपोरजॉय चक्रवात के कारण दिख सकती है सुस्ती

Last Updated- June 07, 2023 | 10:54 PM IST
Kerala Rains Update: Yellow Alert by IMD

मौसम विभाग ने ताजा अनुमान में कहा है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून अगले 48 घंटे में केरल के तट पर पहुंच जाएगा। बहरहाल कुछ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘बिपोरजॉय’ चक्रवात के असर के कारण केरल के तट पर मॉनसून सुस्त रह सकता है, जो इस साल अरब सागर में आने वाला पहला तूफान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह चक्रवात मॉनसून की प्रगति बाधित कर सकता है।

मौसम विभाग ने कहा है कि गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर की ओर घूम सकता है और यह बहुत गंभीर चक्रवात में बदल रहा है। उसके बाद के 3 दिनों में यह उत्तर- उत्तर पश्चिम का रुख कर सकता है।

बहरहाल मौसम विभाग ने अरब सागर के निकट के देशों भारत, ओमान, ईरान और पाकिस्तान पर इसके किसी व्यापक असर की भविष्यवाणी अब तक नहीं की है।

दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की शुरुआत का असर बाद के मौसम की स्थिति पर होता है। कुल सालाना बारिश में इसकी वजह से 75 प्रतिशत बारिश होती है और इससे भारत में आधे से ज्यादा कृषि भूमि की सिंचाई होती है। ऐसे में इसका कृषि उत्पादन पर व्यापक असर होता है। मौसम विभाग ने ताजा अनुमान में कहा है कि दक्षिणी अरब सागर पर तेज पछुआ हवाएं और दक्षिण पूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप व केरल के तटवर्ती इलाके बादलों से घिरे हैं।

मौसम विभाग ने कहा, ‘ऐसी स्थिति अगले 48 घंटे में केरल के तटवर्ती इलाकों में मॉनसून पहुंचने के संकेत दे रही है।’इसमें कहा गया है कि दक्षिणी अरब सागर, लक्षद्वीप, कोमोरिन इलाके, दक्षिण पश्चिम के दूरस्थ इलाकों, बंगाल की खाड़ी के मद्य, उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ इलाकों और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में भी इस अवधि के दौरान मौसम के आगे बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल है।

उधर मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी क्षेत्र की एजेंसी स्काईमेट ने भी अनुमान लगाया है कि केरल के तट पर 9 जून को मॉनसून पहुंच सकता है।

First Published - June 7, 2023 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट