facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

48 घंटे में केरल पहुंचेगा मॉनसून, IMD ने कहा- बिपोरजॉय चक्रवात के कारण दिख सकती है सुस्ती

Last Updated- June 07, 2023 | 10:54 PM IST
Kerala Rains Update: Yellow Alert by IMD

मौसम विभाग ने ताजा अनुमान में कहा है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून अगले 48 घंटे में केरल के तट पर पहुंच जाएगा। बहरहाल कुछ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘बिपोरजॉय’ चक्रवात के असर के कारण केरल के तट पर मॉनसून सुस्त रह सकता है, जो इस साल अरब सागर में आने वाला पहला तूफान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह चक्रवात मॉनसून की प्रगति बाधित कर सकता है।

मौसम विभाग ने कहा है कि गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर की ओर घूम सकता है और यह बहुत गंभीर चक्रवात में बदल रहा है। उसके बाद के 3 दिनों में यह उत्तर- उत्तर पश्चिम का रुख कर सकता है।

बहरहाल मौसम विभाग ने अरब सागर के निकट के देशों भारत, ओमान, ईरान और पाकिस्तान पर इसके किसी व्यापक असर की भविष्यवाणी अब तक नहीं की है।

दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की शुरुआत का असर बाद के मौसम की स्थिति पर होता है। कुल सालाना बारिश में इसकी वजह से 75 प्रतिशत बारिश होती है और इससे भारत में आधे से ज्यादा कृषि भूमि की सिंचाई होती है। ऐसे में इसका कृषि उत्पादन पर व्यापक असर होता है। मौसम विभाग ने ताजा अनुमान में कहा है कि दक्षिणी अरब सागर पर तेज पछुआ हवाएं और दक्षिण पूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप व केरल के तटवर्ती इलाके बादलों से घिरे हैं।

मौसम विभाग ने कहा, ‘ऐसी स्थिति अगले 48 घंटे में केरल के तटवर्ती इलाकों में मॉनसून पहुंचने के संकेत दे रही है।’इसमें कहा गया है कि दक्षिणी अरब सागर, लक्षद्वीप, कोमोरिन इलाके, दक्षिण पश्चिम के दूरस्थ इलाकों, बंगाल की खाड़ी के मद्य, उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ इलाकों और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में भी इस अवधि के दौरान मौसम के आगे बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल है।

उधर मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी क्षेत्र की एजेंसी स्काईमेट ने भी अनुमान लगाया है कि केरल के तट पर 9 जून को मॉनसून पहुंच सकता है।

First Published - June 7, 2023 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट