इस साल का मॉनसून सीजन आधिकारिक तौर पर झमाझम बरस कर 2 अक्टूबर को दिल्ली से विदा हो गया। 1901 के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम में सातवीं बार सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई और 2010 (लगभग 14 वर्ष) के बाद से इस बार सबसे अच्छी बारिश हुई।
इस साल जून से सितंबर के दौरान बारिश के कारण कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर जलजमाव और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे एक बार फिर अचानक बारिश से निपटने में राजधानी की कमियां उजागर हो गईं।
जून को छोड़कर मॉनसून के मौसम के सभी महीनों में, बारिश के दिनों की संख्या औसत (जिसकी गणना 1991-2020 के बीच की गई है) से अधिक हो गई।