19:26राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जे पी नड्डा ने मंत्री के रूप में शपथ ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और जे पी नड्डा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लीं। हालांकि अभी इनके विभाग का खुलासा नहीं हुआ है।
19:23लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पीएम पद की शपथ दिलाई। इसी के साथ वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे पीएम बन गए हैं।
19:05प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुचें, कुछ ही देर में लेंगे पीएम की शपथ
प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं और वह कुछ ही देर में पीएम पद की शपथ लेंगे। वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे पीएम होंगे।
19:00नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी
अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी राष्ट्रपति भवन में मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे।
18:53लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे, तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
18:50मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे अभिनेता, राजनेता
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अभिनेता अक्षय कुमार, विक्रांत मैसी और निर्देशक राजकुमार हिरानी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
18:47मुझे मंत्री पद की पेशकश की गई क्योंकि पंजाब की प्रगति NDA सरकार की 'प्राथमिकता' है: रवनीत बिट्टू
भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में लुधियाना से हार के बावजूद मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए चुना है क्योंकि पंजाब की प्रगति भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘‘प्राथमिकता’’ है।
पंजाब से तीन बार कांग्रेस के सांसद रहे बिट्टू लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। उन्होंने लुधियाना लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से हार गए।
18:4610 साल बाद लोकसभा को मिलेगा विपक्ष का नेता
5 जून को भंग हुई 17वीं लोकसभा में पूरे कार्यकाल के लिए कोई डिप्टी स्पीकर नहीं था, और यह निचले सदन का लगातार दूसरा कार्यकाल था जिसमें कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं था। निचले सदन को दस साल बाद विपक्ष का नेता मिलने जा रहा है।
18:15मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री पद पाने वाले सांसदों की लिस्ट
नितिन गड़करी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू, अर्जुन मेघवाल, मनसुख मंडाविया, सर्बानंद सोनोवाल, जेपी नडडा, जी किशन रेड्डी, अश्वनी वैष्णव, गिरिराज सिंह, एचडी कुमारस्वामी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नित्यानंद राय, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, जीतन राम मांझी, जयन्त चौधरी, अनुप्रिया पटेल, राममोहन नायडू, चन्द्र शेखर पेम्मासानी, प्रताप राव जाधव, रक्षा खडसे, रामदास अठावले,श्रीनिवास वर्मा, रवनीत सिंह बिट्टू, सीआर पाटिल, पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार, डॉ आरएमडी अग्रवाल, संजय सेठ, एल मुरुगन, राव इंद्रजीत, जॉर्ज कुरियन, तोखन साहू, मनोहर लाल खट्टर
17:47मोदी के शपथ ग्रहण सामारोह में शामिल नहीं होंगे विपक्ष के ये नेता
वामपंथी नेता सीताराम येचुरी और डी राजा ने कहा कि वे शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस की नेता सागरिका घोष ने ‘एक्स’ पर अपना निमंत्रण पत्र पोस्ट किया और कहा कि वह समारोह में शामिल नहीं होंगी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आदरणीय राष्ट्रपति जी। आपके आमंत्रण के लिए धन्यवाद। मुझे खेद है कि चूंकि हम विपक्ष में बैठे लोग जनादेश खो चुके नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण की नैतिक वैधता को स्वीकार नहीं करते, इसलिए मैंने व्यक्तिगत रूप से इसमें शामिल न होने का निर्णय लिया है।’’
17:38देवेगौड़ा ने कांग्रेस के ‘अहंकार’ की निंदा की, मोदी सरकार का किया समर्थन
जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) सुप्रीमो एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने रविवार को विपक्षी कांग्रेस पार्टी के ‘अहंकार और नकारात्मकता’ की निंदा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शपथ लेने जा रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के प्रति अपनी पार्टी का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।
देवेगौड़ा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब उन्होंने जद (एस) को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व देने की पेशकश के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी के मंत्री गठबंधन की ‘पूर्ण प्रतिबद्धता’ के साथ सेवा करेंगे। उनके बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी राष्ट्रीय राजनीति में पदार्पण करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी की नयी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे।
17:25मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार शाम प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति भवन में समारोह के लिए खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को निमंत्रण भेजा गया था। खड़गे के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह समारोह में शामिल होंगे।
17:02तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी को कैबिनेट में मिली जगह, शाम 7 बजे लेंगे शपथ
तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी ने आज शाम दिल्ली में शपथ लेने वाले भाजपा नीत राजग मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
किशन रेड्डी ने एक्स पर लिखा, "सिकंदराबाद के लोगों और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से, मैं आज शाम 7 बजे केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लूंगा।"
16:46मोदी के शपथ समारोह में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य, सफाई कर्मचारी शामिल होंगे
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रियों की नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों और सफाई कर्मियों को भी आमंत्रित किया गया है।
16:31मोदी 3.0 में TDP-जनसेना को मिल सकती हैं अहम जिम्मेदारियां
दक्षिणी राज्यों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए बीजपी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेन्द्र मोदी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई सांसदों को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल कर सकती है।
16:30मोदी के शपथ समारोह के लिए भारत के पड़ोसी, हिंद महासागर क्षेत्र से 7 नेता दिल्ली पहुंचे
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे समेत भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के टॉप नेता, मनोनीत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को दिल्ली पहुंचे।
16:23बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नई दिल्ली में भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी से शिष्टाचार मुलाकात की।
16:16तीसरी बार कैबिनेट मंत्री बने गजेन्द्र सिंह शेखावत, मोदी को धन्यवाद दिया
भाजपा नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन्हें लगातार तीसरी बार मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया।
शेखावत ने संवाददाताओं से कहा कि वह मोदी के नेतृत्व में एक टीम के हिस्से के रूप में काम करेंगे और सभी वादों को पूरा करेंगे तथा देश की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
15:54मोदी नई कैबिनेट में पुराने चेहरों पर कर सकते हैं भरोसा, घटक दल के नये चेहरे हो सकते हैं शामिल
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम को शपथ लेने वाली मंत्रिपरिषद में अपनी निवर्तमान सरकार के अधिकतर प्रमुख चेहरों को शामिल कर अपने नये कार्यकाल में निरंतरता का संदेश दे सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, निवर्तमान सरकार में गृहमंत्री रहे अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अलावा इसके अन्य वरिष्ठ सदस्य पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत और हरदीप सिंह पुरी के नई सरकार का हिस्सा होने की पूरी संभावना है।
15:50भाजपा की दक्षिण में विस्तार की कोशिश: तेदेपा, जनसेना को सरकार में मिल सकती हैं अहम जिम्मेदारियां
दक्षिणी राज्यों में भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगियों को पुरस्कृत करने के इरादे से रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई सांसदों को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश से विजयी हुए तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और भाजपा के दो-दो सांसद मोदी के साथ मंत्रिपद की शपथ लेंगे।
15:34अपनी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों से मोदी ने की चाय पर मुलाकात
प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट के संभावित मंत्रियों से रविवार को चाय पर मोदी से मुलाकात की। साल 2014 से यह एक परंपरा सी बन गई है कि मोदी मंत्रिपरिषद के गठन से पहले नेताओं को चाय पर बुलाते हैं और फिर कमाबेश वही चेहरे मंत्री पद की शपथ लेते हैं। हालांकि, संभावित मंत्रियों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।