facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने PM मोदी, कहा- हम साझेदार देश नहीं, परिवार का हिस्सा

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार ऐंड की ऑफ इंडियन ओशन’ प्रदान करने का ऐलान किया।

Last Updated- March 11, 2025 | 10:32 PM IST
Narendra Modi
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट लुई में सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मॉरीशस हमारे लिए सिर्फ साझेदार देश नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा है। मॉरीशस ‘मिनी इंडिया’ की तरह है। मैं जब भी मॉरीशस आता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे मैं अपने ही लोगों के बीच हूं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि मॉरीशस में फिल्माए जाने पर भारतीय फिल्म के लोकप्रिय होने की संभावना बढ़ जाती है। 

कार्यक्रम में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार ऐंड की ऑफ इंडियन ओशन’ प्रदान करने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के लोगों और सरकार को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस निर्णय को बहुत ही सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं। यह भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान है। मोदी यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं। यह पुरस्कार भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को मान्यता देता है। यह किसी अन्य राष्ट्र द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान किया गया 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।

रामगुलाम ने कहा कि मोदी यह विशिष्ट सम्मान पाने वाले पांचवें विदेशी नागरिक हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष सद्भावना का प्रदर्शन करते हुए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम और उनकी पत्नी वीणा रामगुलाम को ‘ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया’ (ओसीआई) कार्ड प्रदान किए। इस कार्यक्रम में मॉरीशस मंत्रिमंडल के सदस्यों, सरकारी अधिकारियों और नैशनल असेंबली के सदस्यों सहित 3,500 से अधिक लोग मौजूद थे। 

अपने दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से भी मुलाकात की तथा दोनों नेताओं ने खास एवं घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। मंगलवार सुबह दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ‘स्टेट हाउस’ में गोखुल से मिले। 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक विशेष सम्मान के रूप में राष्ट्रपति गोखुल और उनकी पत्नी वृंदा गोखुल को ‘ओसीआई कार्ड’ सौंपे। उन्होंने महाकुंभ से पीतल और तांबे के बर्तन में संगम का पवित्र जल भी राष्ट्रपति गोखुल को उपहार स्वरूप भेंट किया। मोदी ने गोखुल को बिहार का सुपरफूड मखाना भी भेंट किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति गोखुल की धर्मपत्नी को सादेली शिल्पकला युक्त बक्से में बनारसी रेशमी साड़ी भेंट की। 

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मॉरीशस के राष्ट्रपति महामहिम श्री धरमबीर गोखुल के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। वह भारत और भारतीय संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हैं। मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने को लेकर उनका आभार व्यक्त किया। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।’

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। वार्ता के बाद राष्ट्रपति गोखुल ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय भोज दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्टेट हाउस’ में आयुर्वेद उद्यान का भी दौरा किया, जिसे भारत सरकार के सहयोग से स्थापित किया गया है।  

First Published - March 11, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट