facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर रिकॉर्ड 65% वोटिंग, सपा ने मतदाताओं को धमकाने के लगाए आरोप

इस सीट पर 2022 में सपा के अवधेश प्रसाद जीते थे जिनके 2024 में अयोध्या लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है।

Last Updated- February 05, 2025 | 8:10 PM IST
Voting
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में बुधवार को रिकॉर्ड 65 फीसदी वोट डाले गए। यह आजादी के बाद का यहां होने वाला सबसे अधिक मतदान है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक 65.35 फीसदी मतदान हुआ। अंतिम आंकड़े आने तक इसमें और भी बढ़ोतरी हो सकती है।

इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनावों में मिल्कीपुर सीट पर 60.23 फीसदी वोट पड़े थे। आयोग के मुताबिक सभी 414 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक वोट डाले गए और कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है। हालांकि विपक्षी समाजवादी पार्टी ने तमाम मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के धमकाने, फर्जी वोट डालने और धीमें वोट डलवाने की शिकायतें दर्ज करायी हैं। समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल के मतदान में गड़बड़ी संबंधी 86 पोस्ट बुधवार को किए गए। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक मतदाता का वीडियो भी पोस्ट किया जो अकेले छह वोट डालने की बात कह रहा था। हालांकि बाद में अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि मामले कि जांच करायी गयी और शिकायत को निराधार पाया गया। उनका कहना है कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक वोट डाले गए हैं।

मिल्कीपुर में सुबह से ही मतदान ने रफ्तार पकड़ ली थी और दोपहर एक बजे तक 44.59 फीसदी वोट पड़ चुके थे वहीं शाम पांच बजे तक 65.25 फीसदी वोट डाले जा चुके थे। इस सीट पर 2022 में सपा के अवधेश प्रसाद जीते थे जिनके 2024 में अयोध्या लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है। सपा ने इस सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है तो भाजपा ने चंद्रभान रावत को खड़ा किया है। बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव में भाग न लेने का फैसला किया था जबकि कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है।

First Published - February 5, 2025 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट