facebookmetapixel
RBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावटभारत में निर्माणाधीन मकानों की मांग बढ़ी, पहले से तैयार मकानों की लोकप्रियता घटीमिडकैप फंड: अच्छे मूल्यांकन और दमदार आय वृद्धि की संभावनाओं के साथ करें निवेशदो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआH-1B वीजाः अमेरिकी समिति का TCS और कॉग्निजेंट से सवाल, नियुक्ति और छंटनी प्रक्रिया पर मांगा जवाबलक्जरी ज्वेलरी अब ऑनलाइन: सब्यसाची और फॉरएवरमार्क कम कीमतों से युवा ग्राहकों को लुभा रहेनवंबर से सप्लाई शुरू करेगी राप्ती, पहले से ही मिला 8,000 ईवी बाइक का ऑर्डर

Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर रिकॉर्ड 65% वोटिंग, सपा ने मतदाताओं को धमकाने के लगाए आरोप

इस सीट पर 2022 में सपा के अवधेश प्रसाद जीते थे जिनके 2024 में अयोध्या लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है।

Last Updated- February 05, 2025 | 8:10 PM IST
Voting
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में बुधवार को रिकॉर्ड 65 फीसदी वोट डाले गए। यह आजादी के बाद का यहां होने वाला सबसे अधिक मतदान है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक 65.35 फीसदी मतदान हुआ। अंतिम आंकड़े आने तक इसमें और भी बढ़ोतरी हो सकती है।

इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनावों में मिल्कीपुर सीट पर 60.23 फीसदी वोट पड़े थे। आयोग के मुताबिक सभी 414 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक वोट डाले गए और कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है। हालांकि विपक्षी समाजवादी पार्टी ने तमाम मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के धमकाने, फर्जी वोट डालने और धीमें वोट डलवाने की शिकायतें दर्ज करायी हैं। समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल के मतदान में गड़बड़ी संबंधी 86 पोस्ट बुधवार को किए गए। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक मतदाता का वीडियो भी पोस्ट किया जो अकेले छह वोट डालने की बात कह रहा था। हालांकि बाद में अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि मामले कि जांच करायी गयी और शिकायत को निराधार पाया गया। उनका कहना है कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक वोट डाले गए हैं।

मिल्कीपुर में सुबह से ही मतदान ने रफ्तार पकड़ ली थी और दोपहर एक बजे तक 44.59 फीसदी वोट पड़ चुके थे वहीं शाम पांच बजे तक 65.25 फीसदी वोट डाले जा चुके थे। इस सीट पर 2022 में सपा के अवधेश प्रसाद जीते थे जिनके 2024 में अयोध्या लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है। सपा ने इस सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है तो भाजपा ने चंद्रभान रावत को खड़ा किया है। बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव में भाग न लेने का फैसला किया था जबकि कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है।

First Published - February 5, 2025 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट