facebookmetapixel
Budget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकार

मन की बात : 10 साल, 114 कड़ी; PM मोदी ने कहा- त्योहारों पर स्वदेशी उत्पाद खरीदें

प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता अ​भियान छेड़ने के एक दिन बाद शुरू किए गए मन की बात कार्यक्रम की सफलता की कहानियों का भी जिक्र किया।

Last Updated- September 29, 2024 | 11:08 PM IST
PM Modi Mann Ki Baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता से संवाद करने के माध्यम रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 10 साल पूरे हो गए हैं। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम की इस रविवार को 114वीं कड़ी थी। प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता अ​भियान छेड़ने के एक दिन बाद शुरू किए गए मन की बात कार्यक्रम की सफलता की कहानियों का भी जिक्र किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने लोगों से त्योहारों के आगामी मौसम में स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया।

सरकारी एवं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2014 के पहले एपिसोड से 29 सितंबर के 114वें एपिसोड तक 1 अरब से अ​धिक लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना है।

रविवार को प्रसारित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मन की बात 2014 की 3 अक्टूबर को विजय दशमी के दिन शुरू हुआ था। यह कैसा दैवीय संयोग है कि इस वर्ष 3 अक्टूबर को जब इस कार्यक्रम को 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं तो वह नवरात्रि का पहला दिन होगा।’सरकार की ओर से एक्स पर साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 23 करोड़ लोग मन की बात कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनते हैं जबकि 41 करोड़ लोग इसके कभी-कभार श्रोता हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रोताओं को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का असली ‘सूत्रधार’ करार देते हुए कहा कि इस रेडियो कार्यक्रम ने साबित किया है कि देश के लोगों में सकारात्मक जानकारी की कितनी भूख है और सकारात्मक बातें एवं प्रेरणादायी उदाहरण उन्हें बहुत पसंद आते हैं। मोदी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के 10 साल पूरे हो रहे हैं और हर क्षेत्र में निर्यात बढ़ रहा है तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में बढ़ोतरी इसकी सफलता का प्रमाण है।

कार्यक्रम में, उन्होंने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की सफलता पर प्रकाश डाला और इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को एक उचित श्रद्धांजलि बताया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत आज दुनिया में विनिर्माण का ‘पावरहाउस’ बन गया है और सभी देशों की नजरें हम पर टिकी हैं, क्योंकि सरकार वैश्विक गुणवत्ता वाली चीजों के निर्माण के साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

(साथ में एजेंसियां)

First Published - September 29, 2024 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट