महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में गूंजने लगा बुलंद हौसलों का चुनावी शंखनाथ

एकनाथ शिंदे ने कहा कि तीनों पार्टियां (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी अजित गुट) एक साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।

Published by
सुशील मिश्र   
Last Updated- December 04, 2023 | 8:01 PM IST

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीशगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली शानदार जीत का असर महाराष्ट्र की राजनीति में भी देखा जा रहा है। एक तरफ कांग्रेस की हार से उसके सहयोगी दल के नेताओं में उदासी है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा और उसके सहयोगी दलों के हौंसले बुलंद हैं। भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य में 45 से अधिक सीटें जीतेने का दावा कर रही है।

तीन विधानसभा चुनाव में जीत का जश्न महाराष्ट्र में भी मनाया गया। इसी के साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरु हो गई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विश्वास जताया कि महायुति अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य में 45 से अधिक सीटें जीतेगी।

उन्होंने कहा कि महायुति, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं, 2024 में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करीब 225 विधानसभा सीटें जीतेगी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस ने कहा कि एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में का प्रदर्शन 2024 के लोकसभा व राज्य चुनावों में इसका दोहराव होगा।

विपक्ष पर वार करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कहते है कि पहले घर-घर मोदी था, लेकिन अब तो यह मन-मन में मोदी हो गया है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की थी, लेकिन विदेश यात्राओं के दौरान यह भारत तोड़ो यात्रा थी। लोगों ने उन्हें सबक सिखाया है और उन्हें उनकी जगह दिखा दी है। अगले साल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा रिकॉर्ड सीट के साथ लोकसभा चुनाव जीतेंगे।

भाजपा-शिवसेना-एनसीपी अजीत गुट मिलकर लड़ेगे चुनाव

एकनाथ शिंदे ने कहा कि तीनों पार्टियां (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी अजित गुट) एक साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। हम महागठबंधन के रूप में यह चुनाव लड़ेंगे। शिंदे ने महाराष्ट्र में 45 सीटें जीतने का दावा किया।

अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि हमने एनडीए के साथ और पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का फैसला लिया है। भाजपाा भी कह चुकी हैं कि तीन दल मिलकर चुनाव लड़ेगें ।

सीट बंटवारे पर जल्द होगी फैसला

तीन दलों के बीच सीट बंटवारे का नई हुआ है। सभी तरह के अपने अपने दावे किये जा रहे है। सीट बंटवारे पर फडणवीस ने कहा कि सहयोगी पार्टियों के साथ बातचीत अभी बाकी है और विचार- विमर्श के बाद ही फैसला लिया जाएगा।

फॉर्मूला के आधार पर सीटें उन्हीं पार्टियों को दी जाएगी, जिसने पहले भी संबंधित निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इसमें बीजेपी को 23 और शिवसेना को 18 सीटों पर कामयाबी मिली।

महाविकास आघाडी में मायूसी

महाविकास आघाडी (एमवीए ) खेमे में उदासी है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमें अनुमान नहीं था कि ऐसा रिजल्ट आएगा, मुझे नहीं लगता है कि इसका असर 2024 के चुनाव पर पड़ेगा।

सुप्रिया सुले ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा काफी अलग होते हैं। जैसी लड़ाई होगी उसी हिसाब से पता चलेगा कि लोकसभा में क्या होगा। शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राउत कहते हैं कि अगर कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत इसके घटक दलों के साथ कुछ सीटें साझा की होतीं तो मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे अलग होते।

कांग्रेस के नेता संजय निरुपम कहते हैं कि हम समीक्षा करेंगे लेकिन इसका बहुत ज्यादा असर महाराष्ट्र में नहीं होगी क्योंकि यह चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत नहीं लड़ा गया, लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन बना है विधानसभा चुनावों के लिए नहीं ।

First Published : December 4, 2023 | 8:01 PM IST