facebookmetapixel
सावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब है

महाराष्ट्र को कई परियोजनाओं की सौगात के साथ शरद पवार पर PM मोदी ने कसा तंज

PM नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के कुछ लोगों ने किसानों के नाम पर केवल राजनीति की।

Last Updated- October 26, 2023 | 8:26 PM IST
PM Modi
Representative Image

महाराष्ट्र दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य को कई परियोजनाओं की सौगात देने के साथ शरद पवार पर भी तंज कसा। मोदी ने शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कई करीब 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के कुछ लोगों ने किसानों के नाम पर केवल राजनीति की, जबकि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी थे।

मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

साई की पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री ने शिरडी में स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल जैसे क्षेत्रों में लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी नमो शेतकरी, महा सम्मान निधि योजना का भी शुभारंभ किया। योजना से राज्य के करीब 86 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने निलवंडे बांध का जल पूजन किया और बांध के बाएं किनारे के नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया। इस 85 किलोमीटर लंबे नहर नेटवर्क से पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा से 182 गांवों को लाभ होगा ।

निलवंडे बांध का इतिहास

निलवंडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था। लेकिन 23 सालों तक ये परियोजना कागज पर ही सीमित रही। क्योंकि इलाके के कई गांव वाले बांध बनाने का विरोध करते रहे थे। जिससे यह परियोजना शुरू नहीं हो पाई। इसके बाद आपसी समझौते के बाद ये तय किया गया कि अहमदनगर जिले के अकोले तहसील के अंतर्गत आने वाले निलवंडे गांव में डैम बनाया जाएगा। साल 1993 में डैम बनाने का काम शुरू हुआ। डैम साल 2011 में बनकर तैयार हुआ लेकिन काम अभी पूरा नही हुआ था, क्योंकि डैम से खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहर की जरूरत थी । नहर को बनाने की शुरुआत 2011 में की गई। नहर को बनाने में अगले 12 साल का समय लग गया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इसे लगभग 5,177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी का शरद पवार पर तंज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के कुछ लोगों ने किसानों के नाम पर केवल राजनीति की। मोदी ने पवार का नाम लिए बिना कहा कि महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने देश के कृषि मंत्री के रुप में कार्य किया। मैं व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान करता हूं, लेकिन उन्होंने किसानों के लिए क्या किया है? राकांपा संस्थापक ने केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार (2004-14) के दौरान कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया। मोदी ने कहा कि जब पवार केंद्रीय कृषि मंत्री थे तो किसानों को बिचौलियों की दया पर निर्भर रहना पड़ता था। महीनों तक, किसानों को अपने पैसे के लिए इंतज़ार करना पड़ता था। हमारी सरकार ने एमएसपी का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में दिया।

गोवा में पीएम 37वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र का दौरा खत्म करके शाम को गोवा के निकल गए। वह शाम को करीब 7 बजे गोवा पहुंचेंगे जहां वे मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। वहां खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे । राष्ट्रीय खेल पहली बार गोवा में आयोजित किए जा रहे हैं । खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से नौ नवंबर तक किया जाएगा । देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

First Published - October 26, 2023 | 8:26 PM IST

संबंधित पोस्ट