facebookmetapixel
स्नूपिंग विवाद के बीच Sanchar Saathi ऐप की धूम: एक दिन में 6 लाख डाउनलोड, 10X उछालCorona Remedies IPO: 8 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ फाइनल; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलServices PMI: भारत की सेवा क्षेत्र में तेजी, नवंबर में PMI 59.8 पर पहुंचाRBI MPC December 2025 meeting: जानें कब और कहां देखें RBI गवर्नर का लाइव संबोधनयूक्रेन पर US-Russia वार्ता आगे बढ़ी, लेकिन समाधान अभी दूर: पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोवडॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 90 के पार; ट्रेड डील ने बढ़ाई चिंताIPO के बाद Meesho किस दिशा में जाएगा? कंपनी के को-फाउंडर संजीव कुमार ने सब कुछ बतायाGold silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटआपका FATCA अपडेट है या नहीं? सिर्फ एक गलती से आपकी SIP पर लगा सकता है ब्रेक!निवेशकों के लिए गोल्डन मौका! Birlasoft और Glenmark में दिख रहे रिटर्न के संकेत

Mumbai Rain Update: मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त…बस, रेल, विमान सेवाएं प्रभावित; स्कूल-कॉलेज बंद

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने मुंबई, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है।

Last Updated- July 08, 2024 | 4:22 PM IST
Mumbai Rain

मुंबई में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे ट्रैफिक जाम लग गया। भारी बारिश के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिक (BMC) ने विद्यार्थियों को असुविधा से बचाने के लिए शहर के सभी निकाय स्कूल, सरकारी और निजी स्कूलों तथा कॉलेजों में आज छुट्टी की घोषणा कर दी। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि बहुत जरुरी हो तो ही घरों से बाहर निकले।

मुंबई में हो रही भारी बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी काम काज के लिए दफ्तर आने जाने वाले लोगों हो रही है। लोगों की बढ़ती मुश्किलों को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपील की है कि जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में हर जगह भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । सड़क पर जाम लग गया है और रेलवे लाइन पर भी यातायात प्रभावित है। रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रैक से पानी हटाने का काम जारी है और जल्द ही यातायात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। मैंने सभी आपातकालीन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। मैं मुंबई नगर निगम, पुलिस प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं से सहयोग करने की अपील कर रहा हूं।

विधानमंडल की कामकाज हुआ प्रभावित

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भारी बारिश के कारण दक्षिण मुंबई में विधानमंडल परिसर में कई विधायकों और मंत्रियों के नहीं पहुंच पाने के कारण आज सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने भारी बारिश के कारण मुंबई में लोगों को हो रही परेशानियों का जिक्र किया।

इस पर नार्वेकर ने कहा कि मुंबई में 300 मिमी बारिश दर्ज की गई है और कई विधायक और मंत्री अभी भी विधानमंडल परिसर में नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कोरम (सदन की बैठक के लिए विधायकों की आवश्यक संख्या) पूरा नहीं होने का हवाला देते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक स्थगित कर दी।

रेल सेवाएं हुई बाधित

मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और पड़ोसी ठाणे के बीच मुख्य रेल मार्ग की फास्ट लाइन पर विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण रेल सेवाओं को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। स्लो लाइन पर उपनगरीय रेल सेवाएं जारी हैं।

चूनाभट्टी में जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर भी रेल सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई में भारी बारिश और उच्च ज्वार के कारण उपनगरीय खंड पर उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और लोगों से कहा गया है कि अगर जरूरी नहीं है तो रेल सेवाओं का इस्तेमाल करने से बचें।

पश्चिमी रेलवे ने कहा कि भारी बारिश के कारण माटुंगा रोड और दादर के बीच पानी रेल की पटरियों के स्तर से ऊपर आ गया है जिसके चलते उपनगरीय ट्रेनें 10 मिनट के विलंब से चल रही हैं। पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई वालों के लिए सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के वास्ते रेलवे पटरियों से पानी निकालने के लिए उच्च क्षमता वाले पंप का उपयोग किया जा रहा है।

हवाई यातायात प्रभावित, कई उड़ाने रद्द

भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण रविवार और सोमवार की दरमियानी रात मुंबई हवाई अड्डे की हवाई पट्टी पर परिचालन दो बजकर 22 मिनट से तीन बजकर 40 मिनट तक स्थगित रहा और 27 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। उड़ानों को अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर आदि शहरों की ओर मोड़ दिया गया। फिलहाल आने वाली उड़ानों को प्राथमिकता दी जा रही है।

बेस्ट बसों का भी धम गया पहिया

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) उपक्रम के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर जलभराव के कारण शहर और उपनगरों में कम से कम 40 मार्गों पर चलने वाली बसों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है या उनकी संख्या कम कर दी गई है।

अफवाहों पर ध्यान ने देने की अपील

बारिश का कहर अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। बीएमसी द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि मुंबई के कई इलाकों में रात भर में 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।

नगर निकाय ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। नगर निकाय के प्रवक्ता ने बताया कि नगर आयुक्त भूषण गगरानी आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष में हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमों को मुंबई के कुर्ला और घाटकोपर इलाकों और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में तैनात किया गया है, जिनमें ठाणे, वसई (पालघर), महाड (रायगढ़), चिपलून (रत्नागिरी), कोल्हापुर, सांगली, सतारा और सिंधुदुर्ग शामिल हैं।

स्कूल कॉलेज बंद

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने मुंबई, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने यहां राज्य विधान परिषद में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि मुंबई में कल रात बारिश हुई। हमने सुबह एक अधिसूचना जारी कर मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी है। केसरकर ने सदन में कहा कि दोपहर तक स्थिति में सुधार होगा।

पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया

भारी बारिश के बाद मुंबई के पास रायगढ़ पहाड़ी के किले में फंसे कई पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से लगभग 170 किलोमीटर दूर स्थित किले को अब 31 जुलाई तक आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है। किले तक पहुंचने के लिए केवल रोपवे ही चालू रहेगा।

महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के रायगढ़ जिले में हुई भारी बारिश के कारण कई पर्यटक किले में फंस गए। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी आया। रायगढ़ पुलिस और जिला प्रशासन की टीम वहां पहुंची और पर्यटकों को सुरक्षित निकाला।

First Published - July 8, 2024 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट