Mumbai Rain: मुंबई में सप्ताह के पहले ही दिन भारी बारिश से जूझने के बाद लोगों ने मंगलवार (27) को थोड़ी बहुत राहत की सांस ली है। फाइनेंशियल कैपिटल कहे जाने वाले शहर में पिछले 24 घंटे में औसतन 106 मिलीमीटर बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेन समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विसेज मामूली देरी से चल रही हैं। जबकि बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस और मेट्रो सेवाएं जारी हैं।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अनुसार, 25 मई को रात 10 बजे से 26 मई को पूर्वाह्न 11 बजे के बीच नरीमन पॉइंट क्षेत्र में सबसे अधिक 252 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद बीएमसी मुख्यालय (216 मिमी) और कोलाबा पंपिंग स्टेशन (207 मिमी) में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
बीएमसी ने कहा कि मंगलवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में मुंबई में औसतन 106 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उपनगरों में 72 मिलीमीटर और पूर्वी उपनगरों में 63 मिलीमीटर बारिश हुई।
Also Read: ‘भारत फोरकास्ट सिस्टम’ लॉन्च, अब गांव-पंचायत स्तर तक मिलेगा मौसम का सटीक पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में मुंबई और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इसने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं तथा गरज के साथ बारिश की संभावना है।
आईएमडी ने 27 मई को मुंबई में बादल छाए रहने के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। 28 मई से 30 मई तक की अवधि में मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है। 31 मई और 1 जून के लिए पूर्वानुमान में कभी-कभार बारिश का संकेत दिया गया है।
आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून अपनी सामान्य तारीख से 16 दिन पहले मुंबई पहुंच गया है और 1950 के बाद से पहली बार इसका इतनी जल्दी आगमन हुआ है। पहले ही दिन मूसलाधार बारिश ने मुंबई के अधिकतर हिस्सों को भिगो दिया।
भारी बारिश ने शहर के कुछ हिस्सों, खासकर दक्षिण मुंबई में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। लोगों को पेड़ उखड़ने, जलभराव और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस वजह से उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को निलंबित करना पड़ा। वर्ली नाका में नवनिर्मित आचार्य अत्रे चौक मेट्रो स्टेशन बारिश का पानी परिसर में घुसने के बाद बंद कर दिया गया और मुंबई मेट्रो रेल निगम को वहां परिचालन रोकना पड़ा। दक्षिण मुंबई के कई निचले इलाके भी जलमग्न हो गए जहां कभी-कभार ही ऐसी स्थिति होती थी। इनमें पेडर रोड और नेपियन सी रोड जैसे पॉश इलाके शामिल हैं।
बीएमसी के अनुसार, मंगलवार को अपराह्न 12 बजकर 13 मिनट पर 4.88 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है तथा रात 11 बजकर 56 मिनट पर 4.18 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती है।
Also Read: समय से पहले मानसून से फसलें बर्बाद, खरीफ सीजन पर मंडराया खतरा; आम-अनार से लेकर प्याज तक की उपज चौपट
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव में बिजली गिरने से 51 वर्षीय महिला की मौत हो गई, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तहसीलदार परमेश्वर कासुले ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर शाहपुर के चाटू बुद्रुक गांव में हुई। उन्होंने बताया कि सुनंदा पडवाल अपने घर के पिछवाड़े में बिजली गिरने से गिरी और उन्हें ठाणे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस महीने बिजली गिरने से यह चौथी मौत है।