facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

‘भारत फोरकास्ट सिस्टम’ लॉन्च, अब गांव-पंचायत स्तर तक मिलेगा मौसम का सटीक पूर्वानुमान

भारत का मौसम विभाग अब वर्तमान प्रणालियों की जगह इस मॉडल का उपयोग छोटे इलाके के मौसम का आकलन अल्पावधि व दीर्घावधि के लिए करेगा।

Last Updated- May 27, 2025 | 8:35 AM IST
Bharat Forecast System

Bharat Forecast System: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने छह किलोमीटर ग्रिड में मौसम का सटीक आकलन देने वाले विश्व के पहले आकलन मॉडल को आज जारी किया। यह विश्व में 12 किलोमीटर ग्रिड में मौसस के रुझान का आकलन करने वाले मॉडल से कहीं बेहतर है।

‘भारत फोरकास्ट सिस्टम’ नामक मॉडल गांव से लेकर पंचायत स्तर तक के मौसम का पूर्वानुमान लगा सकता है और इसके पूर्वानुमान लगाने का स्तर 64 प्रतिशत बेहतर हुआ है। मॉनसून के मौसम में अत्यधिक बारिश होना आम घटना है। हालांकि हालिया अनुमान लगाने की प्रणाली की तुलना में भारत फोरकास्ट सिस्टम 30 प्रतिशत अधिक सटीकता प्रदर्शित करता है। इसने चक्रवात के रास्ते का पूर्वानुमान लगाने में भी उल्लेखनीय सुधार किया है।

पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) ने इस मॉडल को विकसित किया है। भारत का मौसम विभाग अब वर्तमान प्रणालियों की जगह इस मॉडल का उपयोग छोटे इलाके के मौसम का आकलन अल्पावधि व दीर्घावधि के लिए करेगा। विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह नई विकसित प्रणाली भारत के मौसम विभाग के सुपुर्द की।

आईआईटीएम-पुणे के निदेशक डॉ. सूर्यचंद्र राव ने संबोधन में बताया कि पहले के मौसम पूर्वानुमान मॉडल किसी विशेष क्षेत्र पर सटीक मौसम की भविष्यवाणी करने में लगभग 12-14 घंटे का समय लेते थे, लेकिन केंद्र सरकार के ‘मिशन मौसम’ के हिस्से के रूप में उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग प्रणालियों में प्रगति होने से अब हमारे पास 4-6 घंटे में मौसम की सटीक भविष्यवाणी करने की क्षमता है।

भारत के मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि उनका विभाग मौसम का आकलन करने वाले स्वदेशी मॉडल का उपयोग करेगा। यह केंद्र सरकार के मौसम पूर्वानुमान सभी के लिए आसानी से उपलब्ध व उपयोगी होने के प्रयास के अनुकूल है। इस प्रणाली से लोगों को बेहद फायदा होगा और यह प्रणाली देश के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होने की उम्मीद है।

First Published - May 27, 2025 | 8:27 AM IST

संबंधित पोस्ट