facebookmetapixel
ED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएस

Mumbai Metro Line 3: मुंबई में शुरू हुई अंडरग्राउंड ट्रेन; जानें कितना लगेगा किराया और क्या है टाइम-टेबल

मुंबई मित्रों लाइन सुबह 6:30 बजे से पहली ट्रेन चलेगी और आखिरी रात 10.30 बजे तक चलेगी। वहीं, रविवार को पहली ट्रेन सामान्य दिनों से थोड़ी देर सुबह 8.30 बजे शुरू होगी।

Last Updated- October 06, 2024 | 12:31 PM IST
mumbai metro

Mumbai Metro Line 3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार यानी 5 अक्टूबर को मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन 3 का उद्घाटन किया और यात्रियों के सफर अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया MetroConnect3 ऐप लॉन्च किया।

बीकेसी से आरे तक की मुंबई मेट्रो लाइन 3 (Mumbai Metro Line 3) में 10 मेट्रो स्टेशन हैं और एक बार पूरी तरह से ऑपरेशन शुरू होने के बाद अंडरग्राउंड ट्रेन प्रतिदिन लगभग 13 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगी।

चेक करें ट्रेन का समय, किराया, स्टेशन

बीकेसी और आरे के बीच जिस कॉरिडोर का पीएम ने दिन में उद्घाटन किया, उसमें 10 मेट्रो स्टेशन हैं। ये हैं बीकेसी, बांद्रा कॉलोनी, सांताक्रूज़, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) टी1, सहार रोड, सीएसएमआईए टी 2, मरोल नाका, अंधेरी, एसईईपीजेड और आरे कॉलोनी जेवीएलआर, जो ग्रेड पर एकमात्र स्टेशन है।

आरे-बीकेसी खंड छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 दोनों को जोड़ता है। यह मरोल नाका स्टेशन पर घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन 1 से भी जुड़ता है।

मुंबई मेट्रो लाइन 3 की टाइमिंग

मुंबई मित्रों लाइन सुबह 6:30 बजे से पहली ट्रेन चलेगी और आखिरी रात 10.30 बजे तक चलेगी। वहीं, रविवार को पहली ट्रेन सामान्य दिनों से थोड़ी देर सुबह 8.30 बजे शुरू होगी।

मुंबई मेट्रो लाइन 3 का किराया

बता दें कि लाइन पर न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया है जबकि अधिकतम किराया 50 रुपये होगा।

First Published - October 6, 2024 | 10:44 AM IST

संबंधित पोस्ट