महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा से चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष की शुरुआत पर रिकॉर्ड पर वाहनों की बिक्री हुई। राज्य में गुड़ी पड़वा के अवसर पर बीते सात दिनों में बड़ी संख्या में दोपहिया, चार पहिया एवं अन्य वाहनों की नई खरीदारी का पंजीकरण किया गया है। राज्य परिवहन विभाग के अनुसार इस वर्ष नए वाहन पंजीकरण की संख्या 2024 की तुलना में 30 फीसदी अधिक रही।
गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर कई नागरिक नए वाहन खरीदते हैं। इन वाहनों का पंजीकरण संबंधित क्षेत्रीय परिवहन और उप-क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों के तहत किया जाता है। नागरिकों में वाहन खरीदने का उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, जिसके चलते इस वर्ष वाहन पंजीकरण में 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष 20,057 वाहन खरीदे गए जबकि इस साल गुड़ी पड़वा पर 86,818 वाहन खरीदे गए ।
चार पहिया वाहनों की श्रेणी में, वर्ष 2025 में 22,081 वाहनों का पंजीकरण किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4,942 अधिक है। यानी चार पहिया वाहनों का पंजीकरण पिछले साल की तुलना में 28.84 फीसदी अधिक हुआ । मोटरसाइकिल और स्कूटर जैसी दोपहिया वाहनों की भी जमकर खरीदे गए। इस श्रेणी वर्ष 2025 में नागरिकों द्वारा 51,756 नए वाहन खरीदे गए जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 40,675 थी। इसमें 11,081 की वृद्धि हुई है, यानी दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 27.14 फीसदी अधिक हुआ ।
परिवहन विभाग द्वारा साझा की गई गई जानकारी में कहा गया कि राज्य में सबसे अधिक वाहन पंजीकरण पांच परिवहन कार्यालयों के तहत हुआ है। पुणे परिवहन कार्यालय में 11,056 पंजीकरण, पिंपरी-चिंचवड परिवहन कार्यालय में 6,648 पंजीकरण, नासिक परिवहन कार्यालय में 3,626 पंजीकरण मुंबई (मध्य) परिवहन कार्यालय में 3,154 पंजीकरण और ठाणे परिवहन कार्यालय में 3,107 वाहनों का पंजीकरण हुआ।